रांचीः झारखंड में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोगों के बीच बहिष्कार की एक लहर पूरे राज्य में दौड़ गयी है उसकी झलक मोदी की जनसभा में देखने को मिल रही है. इस वजह से तीसरे चरण के विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम में बुलाया गया ताकि रैली में लोगों की भीड़ बढ़ायी जा सके.
ये भी पढ़ें-हैदराबाद दुष्कर्म घटना को लेकर आक्रोश जारी, छात्रों ने न्याय की लगाई गुहार
पीएम ने सीएम रघुवर से बनायी दूरी- सुप्रियो भट्टाचार्य
सुप्रियो भटाचार्य ने रघुवर दास पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब रघुवर को दूर-दूर बता रहे हैं, इसीलिए खूंटी में मंच पर रघुवर दास को जगह नहीं दी गई. वहीं, गुमला दौरे पर भी आदिवासियों के इलाकों में प्रचार प्रसार के दौरान पीएम ने सीएम रघुवर से दूरी बनाए रखी.
जमशेदपुर रैली को लेकर जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि जब प्रधानमंत्री जमशेदपुर में रैली को संबोधित करने लोगों के बीच आए तो उन्होंने रघुवर दास की तरफ देखा भी नहीं और पूरे भाषण में एक बार भी नहीं कहा कि इस बार झारखंड में रघुवर सरकार. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इससे पहले की सभाओं में पीएम कई बार रघुवर सरकार की प्रशंसा कर चुके हैं लेकिन इन घटनाओं से स्पष्ट पता चलता है कि पीएम को भी हकीकत मालूम हो गई है इसीलिए वह रघुवर दास से दूरी बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रांचीः हटिया विधानसभा क्षेत्र के 6 बूथ लेवल ऑफिसर को किया गया निलंबित
'पीएम का सीएम को धरतीपुत्र कहा जाना एक मजाक'
वहीं, पीएम का रघुवर दास को धरतीपुत्र पुकारे जाने पर जेएमएम ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम लगता है मजाक के मूड में थे इसीलिए रघुवर दास को धरतीपुत्र के दर्जे से नवाजा. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के पूरे खानदान में किसी के पास झारखंड की स्थानीयता या मूलवासी का सबूत नहीं है. इसके बावजूद धरतीपुत्र से नवाजा जाना निश्चित रूप से पीएम का एक व्यंग हो सकता है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा झारखंड दौरे के बाद पीएम को प्रथम चरण के चुनाव के बाद यह आभास हो गया है कि इस बार बीजेपी सरकार में शामिल भी नहीं हो पाएगी और दूसरे चरण के मतदान के बाद यह साफ हो जाएगा कि बीजेपी स्पष्ट रूप से सरकार से बाहर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड महासमर में 'शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा की एंट्री, बीजेपी को करेंगे खामोश
वहीं, पीएम के कड़िया मुंडा को जनसभा में संबोधित नहीं करने पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य और इलाके के सबसे वरिष्ठ नेताओं को मंच पर बुलाकर संबोधन नहीं करने देना निश्चित रूप से आदिवासी और मूलवासियों का अपमान है.
सरकार पर जेएमएम का प्रचार-प्रसार रोकने का आरोप
दूसरी ओर प्रधानमंत्री के झारखंड आगमन के बाद सुरक्षा के लिहाज से हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोकने पर जेएमएम ने आपत्ति जताई है. बता दें कि तमाड़ में हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को 2 घंटे तक रोक दिया गया था. इस मामले पर सुप्रियो ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा के लिए पीएम स्टार प्रचारक हैं उसी तरह जेएमएम के लिए हेमंत सोरेन स्टार प्रचारक हैं. ऐसे में सिक्योरिटी का हवाला देते हुए उनके हेलीकॉप्टर को रोकना कहीं से भी जायज नहीं है और यह स्पष्ट दर्शाता है कि सरकार जेएमएम के प्रचार-प्रसार को बाधित करना चाहती है.