झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका और बेरमो में होगी BJP की करारी हार, मर्यादा का उल्लंघन कर रहे बाबूलाल: सुप्रियो भट्टाचार्य - जेएमएम ने दुमका बेरमो में जीत का दावा किया

जेएमएम ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर जमकर हमला बोला है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दुमका और बेरमो विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ेगी और इसकी जिम्मेदारी बाबूलाल मरांडी की होगी.

jmm
सुप्रियो भट्टाचार्य

By

Published : Nov 2, 2020, 5:33 PM IST

रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक बार फिर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर जमकर हमला बोला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा है कि दुमका और बेरमो विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ेगी और इसकी जिम्मेदारी बाबूलाल मरांडी की होगी.

सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर एक बार फिर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बाबूलाल मरांडी एक हताश और निराश भरा चेहरा हैं और इस उपचुनाव में गठबंधन की जीत होगी और भारतीय जनता पार्टी के नेता कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे. लगातार बेरमो और दुमका में जाकर जनता को बाबूलाल मरांडी बरगलाने का काम किया है इसके बावजूद इनके झांसे में इन दोनों विधानसभा के लोग नहीं आएंगे गठबंधन पर जनता का भरोसा है और वह भरोसा इन दोनों सीट पर जीत दर्ज करने के बाद और प्रगाढ़ हो जाएगा और भारतीय जनता पार्टी धीरे-धीरे इस प्रदेश से विलुप्त हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मुकदमा हास्यास्पद, सत्ता में बैठे लोग कर रहे लोकतंत्र का दुरुपयोग: बाबूलाल मरांडी

उन्होंने आगे कहा कि पूरे कोल्हान प्रमंडल में भाजपा का कोई नाम लेने वाला नहीं है, 9 जिलों में पूर्ण रूप से भाजपा विलुप्ति के कगार पर है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी हमेशा कहते हैं कि वह व्यक्तिगत हमला कभी नहीं करते हैं. लेकिन कुछ दिनों से वह सिर्फ सोरेन परिवार पर भी हमला कर रहे हैं, वह भी मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी का इस राज्य में कोई अस्तित्व ही नहीं है, कई बार चुनाव में वह मुंह की खा चुके हैं. एक बार गलती से वह जीत गया और इसी की वाह वाही कर वह भारतीय जनता पार्टी को ही गर्त में ले जा रहे हैं. इस नेता के कारण भारतीय जनता पार्टी का हाल एक दिन काफी बुरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details