नई दिल्ली: झारखंड के धनबाद में जज उत्तम आनंद की कथित हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह अदालत देश में न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा को संबोधित करना चाहती है.
ये भी पढ़ेंःधनबाद जज मौत मामलाः गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 5 दिनों के रिमांड पर भेजा गया जेल
सीजेआई एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया और कहा कि अदालत के अंदर और बाहर कई न्यायिक अधिकारियों और वकीलों पर कथित हमले के मामले सामने आए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी झारखंड को एक सप्ताह में जांच की स्थिति पर रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि सुप्रीम कोर्ट, झारखंड HC के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर रहा है. वहीं बार काउंसिल की ओर से भी मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था.
पुलिस की जांच जारी
इधर जज की मौत की जांच के लिए गठित एसआइटी का नेतृत्व कर रहे एडीजी ऑपरेशन संजय लाटकर धनबाद में पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जज की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों का मंथन जारी है. जिले के सर्किट हाउस में यह मीटिंग चल रही है. वहींं बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 5 दिनों के रिमांड पर गुरुवार देर रात को भेज दिया गया है. दोनों आरोपी को गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया था. साथ ही पुलिस ने ऑटो भी जब्त कर लिया है. पुलिस सभी तथ्यों पर लगातार जांच कर रही है.