रांचीः जिले के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में महागठबंधन के नेता और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड के 11 वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इस मौके पर कई लोग समारोह में दूर-दूर से भाग लेने पहुंच रहे हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में दूर-दूर से पहुंचे समर्थक, कहा- राज्य को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाएंगे हेमंत - हेमंत सोरेन
रांची के मोरहाबादी मैदान में आज हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ ग्रहण कर रहे हैं. वहीं, इस समारोह में उनके समर्थक दूर-दूर से इस ऐतिहासिक पल में शामिल होने पहुंचे हैं. इन समर्थकों से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.
ये भी पढ़ें-हेमंत के राजतिलक में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री होगें शामिल, 4 आईपीएस और 2 हजार जवानों की होगी तैनाती
मोरहाबादी मैदान में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. राज्य के लोग अपने भावी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. इस दौरान झारखंड के कोने-कोने से आए लोगों ने कहा कि उनको उम्मीद है कि हेमंत सरकार बेहतर काम करके राज्य को विकास के नए ऊंचाइयों तक ले जाएगी.