रांची: 'सुपर 30' नाम से रुपहले पर्दे पर आई फिल्म की चर्चा इन दिनों घर-घर में हो रही है. यह फिल्म आधारित है पटना के रहने वाले गणितज्ञ आनंद की जीवनी पर. आज की पीढ़ी को प्रेरणा दे रही इस फिल्म को सबसे पहले बिहार सरकार ने टैक्स फ्री किया. इसके बाद राजस्थान सरकार ने 'सुपर 30' को टैक्स फ्री घोषित किया. फिर क्या था इस फिल्म को अलग-अलग राज्यों में टैक्स फ्री करने की जैसे होड़ सी मच गई.
अब तक यह फिल्म बिहार, राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी टैक्स फ्री घोषित की जा चुकी है. अब बारी झारखंड की है. ईटीवी भारत को विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द झारखंड में भी सुपर 30 फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाएगा. संभव है कि 1 से 2 दिनों के अंदर रघुवर सरकार इससे जुड़े फाइल पर मुहर लगा दे.
गणितज्ञ आनंद, सुपर थर्टी और आईआईटी
आज हर मां-बाप चाहता है कि उनका बच्चा देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी में पढ़ाई करे. वहां तक पहुंचने के लिए बच्चों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. आईआईटी की चौखट तक पहुंचाने के लिए राजस्थान के कोटा और बिहार के पटना समेत देश के कई शहरों में कई नामी-गिरामी कोचिंग इंस्टीट्यूट चल रहे हैं. जहां कोचिंग लेना गरीब बच्चों के बस की बात नहीं होती.