झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेल में बंद सुनील तिवारी ने जमानत के लिए खटखटाया अदालत का दरवाजा, 23 सितंबर को होगी सुनवाई - सुनील तिवारी

दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) ने रांची व्यवहार न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर की है. सुनील तिवारी के अधिवक्ता ने उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. सुनील तिवारी की जमानत याचिका पर 23 सितंबर को सुनवाई होगी.

ETV Bharat
रांची सिविल कोर्ट

By

Published : Sep 20, 2021, 3:49 PM IST

रांची:यौन शोषण और दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) ने जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. आरोपी सुनील तिवारी ने रांची व्यवहार न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर की है. जमानत याचिका में सुनील तिवारी के अधिवक्ता ने सुनील तिवारी के ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. सुनील तिवारी की जमानत याचिका पर 23 सितंबर को सुनवाई होगी.

इसे भी पढे़ं: मुझे जान से मरवाना चाहती है सरकारः सुनील तिवारी



पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी पर उनके यहां काम करने वाली एक युवती ने दुष्कर्म और यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में युवती ने अरगोड़ा थाना में कांड संख्या 229/ 2021 दर्ज कराया है. जिसकी रांची पुलिस जांच कर रही है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पीड़िता का 164 का बयान भी दर्ज हो चुका है. आए दिन इस प्रकरण में नए मोड़ सामने आ रहे हैं. युवती के परिजनों के ओर से इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट में हेवियस कॉर्पस भी दायर की गई है. इतना ही नहीं इस प्रकरण के सामने आने के बाद भाजपा के कई नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात भी की है. वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार बयानबाजी भी जारी है.


सुनील तिवारी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद

दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में खेल गांव स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details