नई दिल्ली: झारखंड में कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. झारखंड में विधानसभा चुनाव भी नजदीक है तो कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसपर निर्णय कब लिया जाएगा इन सभी चीजों को लेकर कांग्रेस के विधायक सुखदेव भगत ने मीडिया से बात की.
विधायक सुखदेव भगत से खास बातचीत जल्द होगा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष का फैसला
कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस की कमान सोनिया गांधी संभाल रही हैं. सियासत में उनका लंबा अनुभव है. झारखंड में कांग्रेस को कौन मजबूत बना सकता है? अध्यक्ष कौन हो? इसको लेकर मंथन चल रहा है और जल्द इस पर फैसला हो जाएगा.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी
सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में वो लोग पूरी मुस्तैदी से जुट गए हैं. वहीं सुखदेव भगत ने कहा कि उनको अध्यक्ष बनाया गया तो अपनी जिम्मेदारी वो अच्छे से निभाएंगे. बता दें कि वह पहले भी झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.
ये भी पढे़ं:झारखंड कांग्रेस ने की पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- ध्यान भटकाने की कोशिश
बीजेपी की होगी हार
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 65 प्लस का टारगेट रखा जिसपर तंज कसते हुए सुखदेव भगत ने कहा कि बीजेपी सरकार झारखंड में कोई काम नहीं कर रही है. जनता इस बार बीजेपी के चक्कर में नहीं पड़ने वाली है. विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार होगी.