झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया नामांकन, बापू वाटिका से पदयात्रा करते पहुंचे निर्वाचन कार्यालय - सिल्ली विधानसभा सीट

आजसू सुप्रमो सुदेश महतो ने सोमवार को सिल्ली विधानसभा सीट के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. वो मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से कचहरी चौक होते हुए पदयात्रा कर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

सुदेश महतो ने नामांकन से पहले की पदयात्रा

By

Published : Nov 18, 2019, 1:58 PM IST

रांची: प्रदेश की सत्ता में हमेशा धुरी बनी रही आजसू पार्टी 2014 के विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने के मूड में है. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो सोमवार को सिल्ली विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इसके लिए बड़े पैमाने पर राजधानी के मोरहाबादी में तैयारियां की गई थी. पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और नेताओं समेत लोग झंडे और पोस्टर लेकर मोरहाबादी के बापू वाटिका के पास पहुंचे.

देखें पूरी खबर

तय कार्यक्रम के अनुसार सुदेश महतो मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से कचहरी चौक होते हुए पदयात्रा कर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने नामांकन दाखिल किया. पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने बताया कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में आजसू ने चूल्हा प्रमुख की परिकल्पना की है. इसके साथ ही लोगों से सामाजिक ताना-बाना मजबूत रखने के मकसद से हर संभव कोशिश की है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से नामांकन के लिए निकला कुंदन पाहन, अलर्ट पर सभी थाना

हसन अंसारी ने कहा कि इस बार सिल्ली से आजसू पार्टी एक लाख से अधिक वोटों से अपनी जीत दर्ज कराएगी. आजसू सुप्रीमो सिल्ली विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details