रांची: झारखंड में 17 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर सिल्ली विधानसभा के लगाम बस्ती के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय में सिल्ली विधानसभा के प्रत्याशी सुदेश महतो ने अपनी पत्नी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुदेश महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार सिल्ली की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा.
'सरकार बनाने में आजसू की अहम भूमिका होगी'
सुदेश महतो ने बताया कि सिर्फ सिल्ली में ही नहीं आजसू को सभी सीटों पर जनता का भरपूर प्यार मिलेगा. वहीं उन्होंने पूरी उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले समय में आजसू राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में होगी. सरकार बनाने में आजसू पार्टी की अहम भूमिका भी होगी.