आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का दावा, फिर से एकजुट हो रहा है एनडीए - सुदेश महतो का राज्यसभा चुनाव पर बयान
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए की बैठक में उन्हें बुलाकर बीजेपी ने दोबारा एनडीए को एकजुट करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हुई बैठक की चर्चा करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास पर्याप्त वोटर हैं.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
रांची: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बुधवार को कहा कि एनडीए की बैठक में उन्हें बुलाकर बीजेपी ने दोबारा एनडीए को एकजुट करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि इस प्रयास से एनडीए दोबारा एकजुट होगा. यह पहला मौका नहीं है जब आजसू पार्टी बीजेपी के साथ शामिल होकर आगे बढ़ेगी. सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी ने पहले ही तय किया है कि बीजेपी के समर्थन में राज्यसभा चुनाव में वोट करेंगे.