बुंडू, रांची: सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सोनाहातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में क्षेत्र के विकास को लेकर बैठक की गई. बैठक में शामिल विधायक सुदेश महतो ने कहा कि जितने कुशल प्रवासी मजदूर आए हैं, उनकी कार्यकुशलता के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा और उन्हें कार्यकुशलता के आधार पर ही रोजगार से जोड़ा जाएगा.
सिल्ली लौटे कुशल प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए सुदेश महतो ने बनाई रणनीति, विकास पर दिया जोर - झारखंड के प्रवासी मजदूरों को लेकर सुदेश महतो की बैठक
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सोनाहातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में क्षेत्र के विकास को लेकर सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने बैठक की. इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि कुशल प्रवासी मजदूरों को कार्यकुशलता के आधार पर ही रोजगार से जोड़ा जाएगा.
ट्राई साइकिल का वितरण
सुदेश महतो ने कहा कि मनरेगा संबंधी कार्यों में अधिकांश लोगों को जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिल्ली सोनाहातू क्षेत्र के विकास के लिए छोटे-छोटे उद्योग लगाए जाएंगे. कई निवेश करने वाली कंपनियों से वार्ता चल रही है. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और पेयजल को लेकर भी प्रखंड स्तर के अधिकारियों से बात की गई है. बैठक के बाद दिव्यांग किशोरियों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग काफी खुश नजर आईं.