रांची: सोमवार को रांची में भाजपा, आजसू और कांग्रेस के 3 कद्दावर उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन किया. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन किया. वहीं, हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव और मांडर से भाजपा प्रत्याशी देव कुमार धान ने अपना नामांकन किया. इस दौरान तीनों प्रत्याशियों ने निर्वाचन कार्यालय में शपथ पत्र जमा करके अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया.
तीनों प्रत्याशियों की संपत्ति पर एक नजर
साढ़े तीन गुना बढ़ी सुदेश महतो की संपत्ति
भाजपा से गठबंधन तोड़कर पूरे झारखंड में चुनाव लड़ रही आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो एक बार फिर से सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले दो चुनावों में उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के पास 18.57 करोड़ की संपत्ति है. सुदेश महतो की सालाना आमदनी 1.53 करोड़ और पत्नी नेहा महतो की सालाना आमदनी 1.14 करोड़ है. नामांकन दाखिल करते समय दायर किए गए शपथ पत्र में सुदेश महतो ने साल 2014-15 दौरान अपनी आमदनी 44.04 लाख होने का उल्लेख किया था. 2018-19 में उन्होंने आयकर रिटर्न में आमदनी 1.53 करोड़ बताई है. यानी 5 साल के दौरान सुदेश की आमदनी में तीन गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है. सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो ने साल 2014-15 में अपनी आमदनी 91.27 लाख रुपये दर्शाई. जो 2018-19 में बढ़कर 1.14 करोड़ रुपये हो गई.