रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और आजसू दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. इसका मुख्य कारण सीटों का बंटवाड़ा और संयुक्त पत्र है. बीजेपी इस बार झारखंड में अकेले चुनाव लड़ रही है.
झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार बैद्यनाथ मिश्र से चुनाव पर चर्चा बता दें कि पिछले 5 साल की सरकार में भी आजसू बीजेपी के साथ थी. एनडीए की टीम में शामिल थी. यहां तक की 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आजसू और बीजेपी ने झारखंड में साथ चुनाव लड़ा. इससे पहले भी बीजेपी और आजसू का गठबंधन था, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टी अलग हो गई.
झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार बैद्यनाथ मिश्र से चुनाव पर चर्चा ये भी पढ़े:रघुवर अपना राज बचाने में होंगे कामयाब या सरयू की लहर में डूबो देगी जनता, जमशेदपुर पूर्वी सीट पर दो धुरंधर आमने-सामने
गठबंधन टूटने से बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान, इस गठबंधन टूटने से आजसू को कितना फायदा होगा, विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद क्या दोनों में फिर से गठबंधन होगा, बीजेपी से अलग होने पर आजसू को कितना नुकसान होगा. इन सभी सवालों का जवाब झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार बैद्यनाथ मिश्र से जाना ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने.