रांची: झारखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है. आम से लेकर खास तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. हालत ऐसी है कि सीएम समेत आठ मंत्री होम क्वॉरेंटाइन में हैं. हालांकि, इस बीच एक अच्छी खबर आई है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो कोरोना से ठीक हो गए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इस बात की जानकारी आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने खुद दी है. बुधवार को अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि 'ईश्वर की कृपा और आप सभी शुभचिंतकों की दुआओं से आज मेरी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. कोरोना संक्रमण की लड़ाई में लगे हुए सभी कोरोना वॉरियर्स को कोटि कोटि नमन.'