रांची: बजट सत्र के दूसरे दिन बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए सदन को स्थगित करना पड़ा. आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड विधानसभा में चल रहे गतिरोध को लेकर स्पीकर को पहल करनी चाहिए.
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के हंगामे से बाधित हुई कार्यवाही के बाद सुदेश महतो ने कहा कि पक्ष और विपक्ष को संतुलित रूप से लेकर चलना चाहिए. इसमें स्पीकर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि अगर स्पीकर को लगता है कि गतिरोध ज्यादा हो रहा है, इसके साथ ही पक्ष विपक्ष में टकराव की स्थिति लग रही हो तो ऐसी स्थिति में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई जानी चाहिए. संबंधित विषय को उस बैठक में उठाकर स्थिति नॉर्मल की जा सकती है.