रांची: राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर पित्त की थैली में कैंसर का सफल ऑपरेशन कर लोगों के बीच अपना विश्वास स्थापित किया है. गिरिडीह निवासी 35 वर्षीय सुशीला देवी पिछले 2 माह से पेट में दर्द से पीड़ित थीं. उन्होंने कई निजी अस्पतालों में जांच और दवा कराई, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. जांच कराने पर पता चला कि मरीज के पित्त की थैली में कैंसर की बीमारी है.
पित्त की थैली के जटिल कैंसर का रिम्स में सफल ऑपरेशन, परिजनों ने रिम्स प्रबंधन का जताया आभार
रिम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर पित्त की थैली में कैंसर का सफल ऑपरेशन कर लोगों के बीच अपना विश्वास स्थापित किया है. गिरिडीह निवासी महिला का रेडिकल कोली सिस्टेक्टोमी नामक ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में पित्त की थैली के साथ-साथ आसपास के लिंफ नोड और लीवर के भी दो सेंगमेंट्स को एक साथ निकाला गया. ऑपरेशन काफी जटिल था और इसमें ब्लिडिंग का काफी खतरा था, लेकिन ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा और ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति अच्छी है.
ये भी पढ़ें-बेरमो उपचुनाव: बीजेपी के वंशवाद के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- अपनी गिरेबां में भी झांके BJP
डॉक्टर रोहित झा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में पित्त की थैली के साथ-साथ आसपास के लिंफ नोड और लीवर के भी दो सेंगमेंट्स को एक साथ निकाला गया. ऑपरेशन काफी जटिल था और इसमें ब्लिडिंग का काफी खतरा था, लेकिन ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा और ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति अच्छी है.
वहीं, मरीज को अगले चार से पांच दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. उसके बाद आगे के इलाज पर विचार किया जाएगा. फिलहाल मरीज की स्थिति पहले से बेहतर है. ऑपरेशन के बाद मरीज के परिजन ने रिम्स के चिकित्सकों का धन्यवाद अदा किया. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस तरह का जटिल और खर्चीला ऑपरेशन रिम्स में मुफ्त किया गया, यह निश्चित रूप से गरीबों के लिए बहुत ही अच्छा है. क्योंकि कई बार गरीब मरीज पैसे के अभाव में जटिल ऑपरेशन कराने में सक्षम नहीं हो पाते हैं.
वहीं ऑन्कोलॉजी विभाग के चिकित्सक डॉ सुमिधा गार्गी बताती हैं कि अब रिम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग में जटिल से जटिल ऑपरेशन करना भी संभव हो रहा है, जो कि निश्चित रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है. इस जटिल ऑपरेशन की सफलता में डॉक्टर रोहित कुमार झा के अलावा डॉ अजीत कुशवाहा, डॉक्टर सुमेधा गार्गी, डॉ आसिफ हसन, डॉक्टर सनी गुप्ता एवं ओटी असिस्टेंट मनोज उपाध्याय और सिस्टर अनीता शामिल रहीं.