झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पित्त की थैली के जटिल कैंसर का रिम्स में सफल ऑपरेशन, परिजनों ने रिम्स प्रबंधन का जताया आभार

रिम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर पित्त की थैली में कैंसर का सफल ऑपरेशन कर लोगों के बीच अपना विश्वास स्थापित किया है. गिरिडीह निवासी महिला का रेडिकल कोली सिस्टेक्टोमी नामक ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में पित्त की थैली के साथ-साथ आसपास के लिंफ नोड और लीवर के भी दो सेंगमेंट्स को एक साथ निकाला गया. ऑपरेशन काफी जटिल था और इसमें ब्लिडिंग का काफी खतरा था, लेकिन ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा और ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति अच्छी है.

successful-operation-of-cancer-done-in-rims-in-jharkhand
रिम्स में किया गया सफल ऑपरेशन

By

Published : Oct 15, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 7:13 PM IST

रांची: राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर पित्त की थैली में कैंसर का सफल ऑपरेशन कर लोगों के बीच अपना विश्वास स्थापित किया है. गिरिडीह निवासी 35 वर्षीय सुशीला देवी पिछले 2 माह से पेट में दर्द से पीड़ित थीं. उन्होंने कई निजी अस्पतालों में जांच और दवा कराई, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. जांच कराने पर पता चला कि मरीज के पित्त की थैली में कैंसर की बीमारी है.

देखें पूरी खबर
इसके लिए मरीज को बाहर जाने की सलाह दी गई, लेकिन मरीज ने रिम्स के कैंसर विभाग में संपर्क किया. कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रोहित कुमार झा ने मरीज को देखने के बाद सीटी स्कैन और अन्य जांच कराई. जांच में पता चला कि मरीज को पित्त की थैली में कैंसर की बीमारी है, जो कि लीवर में भी इनफील्ट्रेट कर चुकी है और आजू बाजू में लिंफ नोड्स बने हुए थे. कैंसर गंभीर अवस्था में था और आस-पास के अंगों में भी फैल चुका था. सारी मुसीबतों के बाद मरीज के ऑपरेशन का निर्णय लिया गया. बुधवार को मरीज का रेडिकल कोली सिस्टेक्टोमी नामक ऑपरेशन किया गया.

ये भी पढ़ें-बेरमो उपचुनाव: बीजेपी के वंशवाद के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- अपनी गिरेबां में भी झांके BJP

डॉक्टर रोहित झा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में पित्त की थैली के साथ-साथ आसपास के लिंफ नोड और लीवर के भी दो सेंगमेंट्स को एक साथ निकाला गया. ऑपरेशन काफी जटिल था और इसमें ब्लिडिंग का काफी खतरा था, लेकिन ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा और ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति अच्छी है.

वहीं, मरीज को अगले चार से पांच दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. उसके बाद आगे के इलाज पर विचार किया जाएगा. फिलहाल मरीज की स्थिति पहले से बेहतर है. ऑपरेशन के बाद मरीज के परिजन ने रिम्स के चिकित्सकों का धन्यवाद अदा किया. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस तरह का जटिल और खर्चीला ऑपरेशन रिम्स में मुफ्त किया गया, यह निश्चित रूप से गरीबों के लिए बहुत ही अच्छा है. क्योंकि कई बार गरीब मरीज पैसे के अभाव में जटिल ऑपरेशन कराने में सक्षम नहीं हो पाते हैं.

वहीं ऑन्कोलॉजी विभाग के चिकित्सक डॉ सुमिधा गार्गी बताती हैं कि अब रिम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग में जटिल से जटिल ऑपरेशन करना भी संभव हो रहा है, जो कि निश्चित रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है. इस जटिल ऑपरेशन की सफलता में डॉक्टर रोहित कुमार झा के अलावा डॉ अजीत कुशवाहा, डॉक्टर सुमेधा गार्गी, डॉ आसिफ हसन, डॉक्टर सनी गुप्ता एवं ओटी असिस्टेंट मनोज उपाध्याय और सिस्टर अनीता शामिल रहीं.

Last Updated : Oct 15, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details