झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RIMS में सफल ओपन हार्ट सर्जरी, एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में ऑपरेशन

रिम्स अस्पताल में फरवरी माह में तीन मरीजों का सफल ओपन हार्ट सर्जरी के बाद अब दूसरी बार ओपन हार्ट सर्जरी की गई है. विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर अंशुल बताते हैं कि इस बार के कार्यशाला में कुल चार मरीजों का ऑपरेशन होना है. जिसमें दो मरीजों का सर्जरी हो चुका है और दो मरीजों होना बाकी है.

रिम्स में में सफल ओपन हार्ट सर्जरी

By

Published : Mar 3, 2019, 3:28 AM IST

रांची: रिम्स अस्पताल में फरवरी माह में तीन मरीजों का सफल ओपन हार्ट सर्जरी के बाद अब दूसरी बार ओपन हार्ट सर्जरी की गई है. जिसमें दो मरीजों का ओपन हार्ट सर्जरी किया गया तो वहीं दो और मरीजों का ओपन हार्ट सर्जरी किया जाएगा. बता दें कि यह सर्जरी एम्स के वरिष्ठ पेडियेट्रिक कार्डियक सर्जन डॉक्टर देवगुरु और डॉक्टर पराग के नेतृत्व में रिम्स के डॉक्टर अंशुल और डॉक्टर राकेश की टीम ने किया है.

रिम्स में में सफल ओपन हार्ट सर्जरी

डॉक्टर अंशुल
इसको लेकर विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर अंशुल बताते हैं कि इस बार के कार्यशाला में कुल चार मरीजों का ऑपरेशन होना है. जिसमें दो मरीजों का सर्जरी हो चुका है और दो मरीजों होना बाकी है. डॉ. अंशुल बताते हैं कि ऑपरेशन की व्यवस्था तो जरूर की गई है लेकिन अभी भी कई संसाधनों के अभाव हैं. जिस कारण हमें रिम्स में यह ऑपरेशन करने में काफी समस्या होती है. फिलहाल बाहर से सामानों को मंगाकर ऑपरेशन की जा रही है.

रिम्स के निदेशक डीके सिंह
वहीं, रिम्स के निदेशक डीके सिंह ने भी बताया कि इस बार भी पहली बार की तरह ही बाहर के सामान और बाहर के डॉक्टरों की मदद से ही रिम्स में मरीजों को ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा दी जा रही है, लेकिन जल्द ही रिम्स अस्पताल में भी ओपन हार्ट सर्जरी के इंतजाम कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-सपना चौधरी पहुंची बोकारो, कहा- खुलकर की दिल की बात

मरीज के परिजन
ओपन हार्ट सर्जरी करा रहे मरीज के परिजन का कहना है कि अगर रिम्स में ओपन हार्ट सर्जरी जैसी सुविधा सुचारू रूप से चालू हो जाए तो हम लोगों को हार्ट के ऑपरेशन और इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हमारे खर्च भी कम पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details