रांची: रिम्स अस्पताल में फरवरी माह में तीन मरीजों का सफल ओपन हार्ट सर्जरी के बाद अब दूसरी बार ओपन हार्ट सर्जरी की गई है. जिसमें दो मरीजों का ओपन हार्ट सर्जरी किया गया तो वहीं दो और मरीजों का ओपन हार्ट सर्जरी किया जाएगा. बता दें कि यह सर्जरी एम्स के वरिष्ठ पेडियेट्रिक कार्डियक सर्जन डॉक्टर देवगुरु और डॉक्टर पराग के नेतृत्व में रिम्स के डॉक्टर अंशुल और डॉक्टर राकेश की टीम ने किया है.
डॉक्टर अंशुल
इसको लेकर विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर अंशुल बताते हैं कि इस बार के कार्यशाला में कुल चार मरीजों का ऑपरेशन होना है. जिसमें दो मरीजों का सर्जरी हो चुका है और दो मरीजों होना बाकी है. डॉ. अंशुल बताते हैं कि ऑपरेशन की व्यवस्था तो जरूर की गई है लेकिन अभी भी कई संसाधनों के अभाव हैं. जिस कारण हमें रिम्स में यह ऑपरेशन करने में काफी समस्या होती है. फिलहाल बाहर से सामानों को मंगाकर ऑपरेशन की जा रही है.