रांची: झारखंड विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में हो रहा है. ऐसे में पहले चरण के मतदान के साथ ही चुनावी सरगर्मी और भी तेज हो गई है. तीसरे चरण में कांके विधानसभा का चुनाव होना है. विपक्षी महागठबंधन अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
सुबोध कांत सहाय से खास बातचीत जीत दर्ज करने को लेकर कई टिप्स
इसी बीच कांके विधानसभा क्षेत्र के नगरी गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय अपने क्षेत्र की जनता और महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक कर कांके विधानसभा क्षेत्र में मजबूती के साथ जीत दर्ज करने को लेकर कई टिप्स दिए. जिसको लेकर ईटीवी भारत के टीम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय से बातचीत किया कि आखिर झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन किस तरह से अपनी तैयारी में है.
ये भी पढ़ें- रांची: चेकिंग के दौरान कार से 1.31 करोड़ के जेवरात बरामद, जांच में जुटी आईटी और पुलिस की टीम
'महागठबंधन मजबूती के साथ बढ़त बनाए हुए है'
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि पहले चरण में महागठबंधन मजबूती के साथ बढ़त बनाए हुए है और महागठबंधन पूरे पांचों चरण में मजबूती के साथ बढ़त बनाएगी. सरकार के खिलाफ इतना ज्यादा गुस्सा है जिसे विरोधी लहर कहा जा सकता है. वह हर जगह देखने को मिल रहा है. इस बार चुनाव में महागठबंधन एक पत्थर की तरह मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. साथी भारतीय जनता पार्टी के 65 प्लस नारे को लेकर सुबोध कांत सहाय ने कहा कि इस बार 65 पार नहीं, बल्कि रघुवर दास पार हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-जरा इधर भी ध्यान दीजिए नेताजी! इस स्कूल की हालत है खराब, कौन है जिम्मेदार?
'बीजेपी हताश हो गई है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हताश हो गई है. जिसके कारण वह लगातार झारखंड में बड़े नेताओं का दौरा करा रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने को लगातार अपील कर रहे हैं और साथ ही एनडीए के गठबंधन से जो पार्टी पहले ही टूट चुका है उसे अभी से ही अपील कर रहे हैं कि वह हमारे साथ हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता निश्चित जवाब देगी. जिस तरह से बाजार में 80 से 100 रुपए प्याज की कीमत जनता को रुला रही है, उसका जवाब भारतीय जनता पार्टी ही देगी.