नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का 20 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन के बाद से शोक की लहर दौड़ गई, उनकी अंतिम दर्शन करने के लिए कई पार्टियों के नेता उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे और कांग्रेस मुख्यालय में भी आए.
सुबोधकांत सहाय से बातचीत करते संवाददाता 'उनका निधन बड़ी क्षति'
पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शीला दीक्षित ने गजब का विकास करके दिखाया, दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी काफी मजबूत बनाया, उनका निधन बड़ी क्षति है.
'दिल्ली में हर क्षेत्र में उन्होंने विकास किया'
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर क्षेत्र में उन्होंने विकास किया, मेट्रो उन्हीं की देन है, बड़े-बड़े फ्लाईओवर्स भी उन्होंने बनवाएं, शिक्षा के क्षेत्र में भी गजब का काम किया. सुबोधकांत ने कहा कि शीला दीक्षित जब पहली बार चुनाव लड़ी थीं तब से मैं उनको जानता था.
ये भी पढ़ें-स्टेटस सिंबल का प्रेम! MVI अधिनियम की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं झारखंड के अधिकारी
'उनके जाने से दुखी हैं'
अगले साल दिल्ली में विधानसभा का चुनाव है और कांग्रेस उन्हीं के नेतृत्व में इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली थी, उनके जाने से हम लोग काफी दुखी हैं.