रांची: राज्य में अब वाहन मालिकों को सरकार ने राहत दी है. सरकार की ओर से वाहनों के परमिट के अलावा दूसरे दस्तावेजों के नवीनीकरण की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब वाहन मालिक 30 जून तक अपने वाहनों के दस्तावेजों का नवीनीकरण करा सकते हैं. इसके साथ ही 30 जून तक परमिट और रोड टैक्स जमा करने की छूट दी है.
दरअसल, 24 मार्च को लॉकडाउन के बाद वाहन मालिकों ने सरकार से टैक्स माफ करने की अपील की थी. उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा था कि लॉकडाउन के बाद से सभी वाहन बंद पड़े हैं. ऐसे में परमिट और रोड टैक्स परिवहन विभाग की तरफ से माफ किया जाए.