झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट, जानिए क्या है प्रबंधन की तैयारी - रांची की खबर

झारखंड के विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कोरोना के कारण पिछले तीन सालों से विश्वविधालय टल रहे इस चुनाव को लेकर रांची विश्वविद्यालय के द्वारा जल्द ही कोई पहल करने की संभावना है.

Ranchi University
रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 13, 2022, 2:24 PM IST

रांची: झारखंड के विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट बढ़ गई है. कोरोना के कारण पिछले तीन सालों से विश्वविद्यालय में स्थगित छात्र संघ चुनाव के इस बार होने के संकेत मिल रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय के द्वारा इस मामले में जल्द ही कोई पहल करने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- आरयू के इंजीनियरिंग छात्रों को प्रमोट करने की मांग, एनएसयूआई ने किया यूनिवर्सिटी का घेराव

छात्र संगठन कर रहे हैं चुनाव की मांग:कोरोना के कारण पूरे देश के साथ-साथ राज्य भर में शिक्षा जगत से जुड़ी गतिविधियों पर विशेष प्रभाव पड़ा है. हालांकि धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही है और गतिविधियां भी संचालित हो रही है. विभिन्न स्कूल कॉलेज खोल दिए गए हैं. कोरोना की गाइडलाइन के तहत पठन-पाठन हो रही है. इसी बीच विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से राज्य के विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने की भी मांग उठ रही है.

देखें वीडियो

कोरोना के कारण टल गया था चुनाव:2022 जनवरी माह में कोरोना महामारी को देखते हुए विभिन्न विश्वविद्यालयों की ओर से छात्र संघ चुनाव को टाल दिया गया था. कहा जा रहा था कि दिसंबर महीने में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर गतिविधियां शुरू की जाएगी .लेकिन तब तक एक बार फिर जनवरी माह से कोरोना महामारी का रफ्तार बढ़ा और स्कूल कॉलेज बंद होने के साथ ही छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर तैयारियां भी धरी की धरी रह गई थी. अब एक बार फिर छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ छात्र संगठनों ने भी तैयारियां शुरू की है .विभिन्न छात्र संगठनों ने रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू में जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील भी की है .
जल्द होगा छात्र संघ चुनाव:छात्र संघ चुनाव को लेकर हमारी टीम ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार से बातचीत की उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव विश्वविद्यालय कैंपस के लिए काफी जरूरी है. इस सत्र में इसकी तैयारी विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से की जा रही है. जल्द ही इससे जुड़ी जानकारियां छात्र संघ से जुड़े प्रतिनिधियों को दे दी जाएगी. गौरतलब है कि किसी भी विश्वविद्यालय में छात्र संबंधित परेशानियों उनके मुद्दों उनके हक अधिकार के लिए लड़ने के लिए छात्र संगठनों का होना जरूरी है. इसमें विद्यार्थियों की ओर से अपने छात्र प्रतिनिधि का चयन कर छात्र संघ चुनाव के जरिए विश्वविद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों में छात्र प्रतिनिधि की भागीदारी बढ़ाई जाती है .बिना छात्र संघ चुनाव के यह संभव नहीं है और इसी के मद्देनजर विद्यार्थियों की ओर से छात्र संघ चुनाव कराने की भी मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details