रांची: स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में रांची विश्वविद्यालय की लापरवाही सामने आई है. यहां प्रश्न पत्र घटने का मामला सामने आया है, इन दिनों स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है. लेकिन परीक्षार्थियों के संख्या के अनुरूप विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रश्न पत्र नहीं भेजे गए. इस कारण कई परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मामले की जानकारी के बाद इस पर कुलपति ने संज्ञान लिया है.
बता दें कि इन दिनों रांची विश्वविद्यालय में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा जेएन कॉलेज धुर्वा में चल रही है. जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 1700 है. लेकिन रांची विश्वविद्यालय द्वारा सेंटर पर मात्र 800 प्रश्न पत्र ही भेजे गए थे. इस बारे में जब कॉलेज के प्राचार्य ने शिकायत दर्ज कराई तब दोबारा कुछ प्रश्न पत्र फिर भेजा गया लेकिन दोबारा भी परीक्षार्थियों की संख्या से कम प्रश्न पत्र भेजा गया.उसके बाद प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी के जरिए विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.