रांची: विश्वविद्यालय रांची के अंतर्गत संचालित विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षकों के अलावा विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की. विद्यार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. इस वजह से नियमित रूप से पढ़ाई नहीं हो रही है. वहीं, वीसी रमेश कुमार पांडे ने भी माना कि आरयू में शिक्षकों की कमी है.
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है और इस वजह से विद्यार्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ऐसे ही एक मामले को लेकर विद्यार्थियों ने शनिवार को वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की. विद्यार्थियों ने वीसी को तमाम विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी और नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा है. विद्यार्थियों का कहना है कि कंप्यूटर शिक्षक के अलावा कई कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है.