झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JAC रिजल्ट से सैकड़ों छात्र असंतुष्ट, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास का किया घेराव - protest against jac

जैक ने दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट को लेकर सैकड़ों छात्र नाराज हैं और लगातार आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और आजसू (AJSU) छात्र संगठन के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.

ETV Bharat
छात्रों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 3, 2021, 3:04 PM IST

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, लेकिन इस रिजल्ट से सैकड़ों विद्यार्थी संतुष्ट नहीं हैं और वो आंदोलन कर कर रहे हैं. मंगलवार को भी विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.

इसे भी पढे़ं: 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का हंगामा, जैक कार्यालय का गेट फांदकर अंदर घुसे छात्र



29 जुलाई को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है. वहीं इंटरमीडिएट आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट 30 जुलाई को घोषित किया गया है. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद से ही सैकड़ों विद्यार्थियों ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल पर रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर विभिन्न छात्र संगठन आंदोलन कर रहे हैं और जैक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर



सोमवार को जैक कार्यालय के सामने प्रदर्शन

सोमवार को भी सैकड़ों छात्र जैक कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया था. विद्यार्थियों ने जैक से रिजल्ट गड़बड़ी के मामले में संज्ञान लेने की अपील की. हालांकि मौके पर ही जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि जो विद्यार्थी इस परिणाम से असंतुष्ट हैं उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी, लेकिन कुछ छात्र संगठन लगातार इस मामले को तूल दे रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: CBSE Board Result: दसवीं रिजल्ट में 'साउथ' का दबदबा, देखें परिणाम


विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री से की रिजल्ट में सुधार की अपील

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आजसू छात्र संगठन के सदस्यों ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने सड़क भी जाम कर दिया. विद्यार्थियों ने कहा कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रैक्टिकल के अंक कई विद्यार्थियों का जोड़ा ही नहीं गया है और सप्लीमेंट्री परीक्षा देने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि जब परीक्षा हुई ही नहीं है तो फिर सप्लीमेंट्री एग्जाम किस बात की. शिक्षा मंत्री से विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में सुधार करवाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details