रांची: कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई. विद्यार्थी कॉलेज कैंपस में एक निजी दुकान संचालक द्वारा ड्रेस बेचे जाने के विरोध में हंगामा शुरु करने लगे. इस दौरान विद्यार्थियों ने घंटों प्रिंसिपल को उनके कार्यालय में बंधक बनाकर रखा. छात्रों ने कॉलेज प्रबंधक पर कई आरोप भी लगाए. इस दौरान छात्रों ने प्रिंसिपल के चेंबर के बाहर प्रदर्शन किया.
विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधक को बनाया बंधक
इन दिनों कॉलेजों में नामांकन का दौर जारी है. ऐसे में कॉलेज परिसर में ही विद्यार्थियों को एक निजी दुकान संचालक द्वारा ड्रेस मुहैया कराया जा रहा है. इससे नाराज होकर छात्र संगठन और विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन और प्रिंसिपल पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए घंटों प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
छात्रों ने प्रिंसिपल चेंबर में ताला जड़कर प्रिंसिपल को बंधक बना लिया. विद्यार्थियों ने यह भी आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधन विद्यार्थियों के पढ़ाई को लेकर गंभीर नहीं हैं. शिक्षक देरी से कॉलेज पहुंचते हैं और क्लासेस सुचारू तरीके से नहीं होती है. लगातार इस तरह के शिकायत विद्यार्थियों की रहती है फिर भी प्रिंसिपल की ओर से कोई गंभीर पहल नहीं किया जाता है.
ये भी पढे़ं-रांची के बैंककर्मी की दो दिनों से नहीं हो रही थी मां-बहन से बात, घर पहुंचा तो मिली दोनों की लाश
प्रिंसिपल ने कहा तमाम आरोप बेबुनियाद
हालांकि तमाम आरोपों को प्रिंसिपल समसुल निहार ने खारिज किया है. उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को कॉलेज परिसर में ड्रेस के लिए दुकान लगाने से दिक्कत है तो दुकान संचालक को कॉलेज परिसर से हटा देने का आदेश दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपना आंदोलन समाप्त करें. मौके पर उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर आरोप लगाया है कि किसी भी बात पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज में हो हंगामा करने पहुंच जाते हैं. जिससे कॉलेज की विधि व्यवस्था भी बिगड़ती है.