झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सफल साबित हो रही राज्य सरकार की आकांक्षा योजना, सेंटर में बढ़ाई गई सीटों की संख्या, छात्रों को मिल रही निशुल्क कोचिंग

राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा योजना (Akanksha Yojana in jharkhand) के जरिये कक्षा 11वीं और 12वीं के बच्चे अपने हायर सेकेंड्री की पढ़ाई जारी रखते हुए मेडिकल और इंजीनियरिंग की निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं.

ranchi news
ranchi news

By

Published : Apr 27, 2022, 5:55 PM IST

रांची:राज्य सरकार की आकांक्षा योजना (Akanksha Yojana in jharkhand) सफल साबित हो रही है. 2021 में आकांक्षा से कोचिंग प्राप्त कर जेईई एडवांस में 04 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है. इन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन आईआईआईटी, बीआईटी और एम्स में हुआ. सरकार के इस योजना के तहत अबतक 269 स्टूडेंट ने इंजीनियरिंग, 280 स्टूडेंट्स ने मेडिकल की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग लिया है.

इसे भी पढ़ें:आकांक्षा योजना का विस्तारः सरकारी टीचर्स की भागीदारी ना होने से शिक्षकों में रोष

आकांक्षा योजना मेंछात्रों को निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध:रांची में जिला स्कूल स्थित भवन में आकांक्षा योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत चयनित छात्र अब नए भवन में शिफ्ट हो गए हैं. यहां छात्रों को तमाम आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध हैं. यह सभी सुविधाएं छात्रों को निशुल्क दी जा रही है. आकांक्षा योजना के तहत छात्रों को कोचिंग में बेहतर स्टडी मटेरियल और कोचिंग सुविधा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

देखें पूरी खबर

क्या है आकांक्षा योजना:आकांक्षा योजना के तहत इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग, अध्ययन सामग्री और बच्चों को सीखने का अनुकूल माहौल उपलब्ध करने के लिए शुरू किया गया था. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) 11वीं के छात्रों के लिए आकांक्षा आवासीय कोचिंग में प्रवेश और रांची स्थित आकांक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय चयन परीक्षा आयोजित करता है.

बैच में बढ़ाई गई छात्रों की संख्या:रांची में जिला स्कूल स्थित भवन में आकांक्षा केंद्र का कोचिंग संचालन किया जाता है. योजना की शुरुआत में 40 छात्रों को इंजीनियरिंग बैच के लिए और 40 को मेडिकल बैच के लिए चुना गया था. जिसे अब बढ़ा कर मेडिकल के लिए 75 और इंजीनियरिंग के लिए 100 कर दिया गया है. चयनित बच्चों को 11वीं और 12वीं कक्षा की शिक्षा के साथ-साथ कोचिंग भी प्रदान की जाती है. छात्रों को केंद्र में कंपटीशन का माहौल, निशुल्क पाठ्यपुस्तक, निशुल्क आवास, कंप्यूटर एजुकेशन और बेहतर कोचिंग सुविधा और प्रत्येक छात्र को टैब दिया गया है.

आकांक्षा योजना के तहत भविष्य की योजना:योजना के तहत रातू स्थित डाइट परिसर में कक्षा 8वीं से 10वीं के 100 बच्चों को निशुल्क आवासीय एनटीएसई और ओलिंपियाड की कोचिंग देने की योजना है. लॉ कॉलेज में नामांकन के लिए 11वीं के 50 और 12वीं के 50 बच्चों को क्लेट (CLAT) और एनडीए (NDA) की कोचिंग देने की योजना है. इन सभी छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक, निशुल्क आवास, कंप्यूटर शिक्षा और बेहतर कोचिंग सुविधा समेत अन्य सुविधा प्रदान की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details