रांचीः कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो खांची का सफर उपलब्धियों भरा है. रांची विश्वविद्यालय के कैंपस से निकलकर रेडियो स्टेशनों से अलग पहचान बना चुका. इस रेडियो का दायरा अब कम्युनिटी रेडियो से बढ़कर सोशल मीडिया पर प्रसारण के बाद दुनिया भर में फैल गया है.
इसे भी पढ़ें- रेडियो खांची 90.4FM को मिला दसवां स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम, कोरोना को लेकर लोगों को करेगा जागरूक
दुनिया के किसी-भी कोने में बैठकर आप इस रेडियो की धुन सुन सकते हैं. इसमें अब तक 2000 लेक्चर रिकॉर्ड हो चुके हैं. रेडियो खांची का लुफ्त विद्यार्थियों के अलावा हर वर्ग के लोग प्रत्येक दिन सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक उठा रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए पठन-पाठन गतिविधियों और संबंधित विषयों का प्रसारण दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच किया जाता है.
कोरोना महामारी कारण लॉकडाउन के दौरान ही वर्ष 2020 में इस रेडियो का उद्घाटन तत्कालीन राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने किया था. 90.4 एफएम फ्रीक्वेंसी के साथ इस रेडियो की शुरुआत हुई थी. वैश्विक महामारी के कारण एक तरफ जहां हर वर्ग प्रभावित हो रहा था. उसी दौरान शैक्षणिक गतिविधियों और लोगों के मनोरंजन को लेकर इन्फोटेनमेंट के साथ इस इस रेडियो की शुरुआत हुई. 8 मार्च 2020 को इस रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया गया. तत्कालीन कुलपति रमेश कुमार पांडे की भूमिका रेडियो खांची के उद्घाटन में अहम रही.
संक्रमण काल में बंद पड़ा रांची विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेजों की पढ़ाई को रेडियो खांची ने ही अपने आवाज के माध्यम से हर एक विद्यार्थियों तक पहुंचाया. इस रेडियो के माध्यम से विभिन्न विषयों का पठन-पाठन सुनिश्चित किया गया. कॉलेज के प्रोफेसर और रेडियो खांची के तमाम कर्मियों ने एक बेहतर टीम वर्क के साथ विद्यार्थियों तक इसकी आवाज पहुंचायी. इसी रेडियो स्टेशन से कई जानकारियों के साथ ही बेहतरीन सामाजिक गाने, अखबारों की हेडलाइंस, शिक्षा जगत और देश विदेश की बड़ी खबरें भी शेयर किया जाता है.