रांची:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने डोरंडा कॉलेज में प्रदर्शन किया. इन्होंने कॉलेज के प्राचार्य पर शैक्षणिक अव्यवस्था बहाल करने का आरोप लगाया है. छात्रों की माने तो रांची विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में हमेशा ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. शौचालय की स्थिति काफी खराब है, नामांकन पेमेंट गेटवे में परेशानी है, छात्राओं के लिए यहां सुरक्षा का माहौल नही है. इसके बावजूद कॉलेज के प्रिंसिपल इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
आरयू के डोरंडा कॉलेज में छात्रों का हंगामा, प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप - डोरंडा कॉलेज में प्रदर्शन
रांची यूनिवर्सिटी के डोरंडा कॉलेज में एबीवीपी के छात्रों ने जबरदस्त हंगामा किया. छात्रों का कहना है कि उन्होंने के कॉलेज की समस्याओं से कई बार प्रिंसिपल को अवगत कराया लेकिन उसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिनों के अंदर कॉलेज की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह विश्ववाद्यालय का घेराव करेंगे.
एबीवीपी के छात्रों ने डोरंडा कॉलेज में जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि कॉलेज में अव्यवस्था है और उसे ठीक करने में कॉलेज के प्राचार्य असमर्थ हैं. विद्यार्थियों का ये भी कहना है कि वे लोग बार-बार कॉलेज के समस्याओं को लेकर डोरंडा कॉलेज के प्रिंसिपल बीपी वर्मा से मुलाकात करते हैं. उन्हें तमाम मामलों के संबंध में जानकारी भी दी गई है. इसके बावजूद समस्याओं पर ध्यान नही दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:आरयू के इंजीनियरिंग छात्रों को प्रमोट करने की मांग, एनएसयूआई ने किया यूनिवर्सिटी का घेराव
मामले को लेकर कुलपति कामिनी कुमार से भी शिकायत की गई थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसी से आक्रोशित होकर एबीवीपी के नेतृत्व में तमाम विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया है. विद्यार्थियों ने कहा है कि अगर 3 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा. इस पूरे मामले को लेकर हमारी टीम ने कॉलेज के प्रिंसिपल से भी मुलाकात करने की कोशिश की. लेकिन छात्रों के हंगामे को देखते हुए वह कॉलेज से निकल चुके थे.