रांचीः राजधानी में एक छात्र को नशेड़ियों का विरोध करना महंगा पड़ गया. लालपुर, पीस रोड लीची बगान के समीप नशा का विरोध करने पर संत अलोइस स्कूल के प्लस टू के छात्र को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना गुरुवार देर शाम की है. घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
रांची में नशेड़ियों का विरोध करना छात्र को पड़ा महंगा, चाकू मार कर किया घायल - रांची में छात्र को नशेड़ियों ने मारा चाकू
रांची में एक छात्र को कुछ बदमाशों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. छात्र उन्हें नशा करने से मना कर रहा था. इससे बदमाश भड़क गए और छात्र पर चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ेंः रांची:टावर से युवती ने लगाई छलांग, दर्दनाक मौत
छात्र की स्थिति गंभीर
घायल छात्र डेविड विक्टर एक्का लीची बगान के पास का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने छात्र के पेट में चाकू मारा है. घटना के बाद घायल छात्र को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर किया गया है. चिकित्सकों के अनुसार डेविड की स्थिति गंभीर है. सूचना मिलने के बाद लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है.
विरोध करने पर चाकू से हमला
जानकारी के अनुसार पांच की संख्या में बदमाश लीची बगान में बैठकर नशा का सेवन कर रहे थे. उसी वक्त डेविड विक्टर भी मौके पर पहुंच गया. नशा का सेवन करने से बदमाशों को डेविड ने मना किया. इस बात पर दोनों उलझ गए. दोनों के बीच मारपीट हुई. इसी दौरान एक बदमाश ने डेविड पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू डेविड के पेट में लगी. इसके बाद सभी बदमाश मौके पर से फरार हो गए. इसके बाद परिजन घायल डेविड को अस्पताल ले गए. जहां उसकी हालत गंभीर है.