रांची: आरयू छात्र संघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी को छोड़कर अधिकतर छात्र संगठनों ने विवि प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र संगठनों का कहना है कि विवि प्रशासन ने जिस ढंग से चुनाव की तिथि की घोषणा की है, उसका सीधा मकसद एबीवीपी को फायदा पहुंचाना है. अगर तारीख नहीं बदली गई तो उग्र आंदोलन होगा.
गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव की तारीख 19 सितंबर तय की है. वहीं, अप्रत्यक्ष प्रणाली की चुनाव 27 सितंबर को होगी. जिसको लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने कहा है कि विवि प्रशासन ने एक विशेष छात्र संगठन को फायदा पहुंचाने के लिए हड़बड़ी में तारीख को घोषणा की है. जो कोई भी छात्र संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी. यदि इसमें बदलाव नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.