झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: आरयू छात्र संघ चुनाव की तारीख बदलने की उठी मांग, छात्र संगठनों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - छात्र संगठनों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

आरयू छात्र संघ चुनाव की तारीख को लेकर कई छात्र संगठनों ने विवि प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर चुनाव की तारीख में बदलाव नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. छात्रों का आरोप है कि प्रशासन ने एक विशेष छात्र संगठन को फायदा पहुंचाने के लिए यह तारीख तय किया है.

रांची विश्वविद्यालय के वीसी से मिले कई छात्र संगठन

By

Published : Sep 11, 2019, 6:41 PM IST

रांची: आरयू छात्र संघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी को छोड़कर अधिकतर छात्र संगठनों ने विवि प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र संगठनों का कहना है कि विवि प्रशासन ने जिस ढंग से चुनाव की तिथि की घोषणा की है, उसका सीधा मकसद एबीवीपी को फायदा पहुंचाना है. अगर तारीख नहीं बदली गई तो उग्र आंदोलन होगा.

आरयू में छात्र संगठनों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव की तारीख 19 सितंबर तय की है. वहीं, अप्रत्यक्ष प्रणाली की चुनाव 27 सितंबर को होगी. जिसको लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने कहा है कि विवि प्रशासन ने एक विशेष छात्र संगठन को फायदा पहुंचाने के लिए हड़बड़ी में तारीख को घोषणा की है. जो कोई भी छात्र संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी. यदि इसमें बदलाव नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - पीएम के दौरे पर आंगनबाड़ी सेविका संघ करेगा प्रदर्शन, 5 सूत्री मांग को लेकर कर रहे विरोध

बता दें कि अपनी मांगों को लेकर कई छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप से वीसी रमेश कुमार पांडेय से मुलाकात की. एक तरफ जहां छात्र संगठन चुनाव की तिथि बढ़ाने को लेकर जिद पर अड़े हैं, तो दूसरी तरफ विवि प्रशासन तय तिथि पर ही चुनाव कराने को लेकर अडिग दिख रही है. अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि जीत किसकी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details