झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा में छात्र संसदः स्पीकर बोले-सबको व्यवस्था जानने की जरूरत, सदन को न बनने दें कॉफी हाउस - रांची की खबर

रांची: झारखंड विधानसभा में प्रथम झारखंड छात्र संसद 2021 का आगाज हो गया है. दो दिवसीय छात्र संसद में राज्य भर से चयनित 24 छात्र भाग ले रहे हैं. छात्र संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में झारखंड के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सदन की गरिमा पर आ रही आंच पर चिंता जताई और छात्रों व जनप्रतिनिधियों से अपील की कि सदन को कॉफी हाउस न बनने दें.

First Student Parliament begins in Legislative Assembly
विधानसभा में छात्र संसद का आगाज

By

Published : Oct 30, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Oct 31, 2021, 6:58 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा में शनिवार (30 अक्टूबर) को प्रथम झारखंड छात्र संसद 2021 का आगाज हो गया है. दो दिवसीय इस छात्र संसद में राज्य भर से चयनित 24 छात्र भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. छात्र संसद के जरिये संसदीय परंपरा की जानकारी छात्रों को दी जाएगी. नाटकीय अंदाज में चलने वाले इस छात्र संसद में वो सारी कार्यवाही होगी जो विधानसभा सत्र के दौरान देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें-भारतीय छात्र संसद के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल रमेश बैस, युवाओं को किया संबोधित

ऐतिहासिक है छात्र संसद

छात्र संसद का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने छात्रों की हौसलाअफजाई की. मुख्यमंत्री ने इस छात्र संसद को ऐतिहासिक बताते हुए खुशी जताई. विधानसभा सभागार में आयोजित छात्र संसद में कई विधायक और मंत्री भी उपस्थित हैं.

देखें पूरी खबर

युवाओं को मिलेगी संसदीय व्यवस्था की जानकारीः सीएम

मुख्यमंत्री ने इस छात्र संसद को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे संसदीय व्यवस्था के बारे में युवाओं को जानकारी मिलेगी. ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को अपने आपको अभिव्यक्त करने का अच्छा प्लेटफार्म मिलता है.

लोकतंत्र का मंदिर बनाने की सोचें

वहीं स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने खुशी जताते हुए कहा कि समय का तकाजा है कि डेमोक्रेटिक व्यवस्था को सब जानें. जिससे इसकी व्यापकता की जानकारी सबको मिले. अपने संबोधन में स्पीकर ने सदन की गरिमा पर आ रही आंच पर चिंता जताते हुए कहा कि सदन को कॉफी हाउस न बनाकर लोकतंत्र का मंदिर बनाने की सोच रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-'यूथ फॉर ग्रीन झारखंड' थीम पर छात्र संसद का होगा आयोजन, 24 छात्र निपटाएंगे विधायी कार्य

पहले दिन दो सत्र

विधानसभा सभागार में आयोजित छात्र संसद के पहले दिन दो सत्र आयोजित होंगे. पहले सत्र का आयोजन उद्घाटन सत्र के बाद और दूसरे सत्र का आयोजन भोजनावकाश के बाद होगा. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष में बंटे सभी 24 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. दूसरी ओर अंतिम दिन छात्र संसद आयोजित होगी. इस दौरान सत्ता पक्ष, विपक्ष में बंटे छात्र-छात्रा विधायी कार्य करते नजर आएंगे.

सदन में प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण आदि के अलावा गरमागरम बहस भी होती दिखेगी. कोई स्पीकर की भूमिका में होगा तो कोई नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री. सभी अपने-अपने ढंग से सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे. इधर इस छात्र संसद में राज्यभर से भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को खुशी का ठिकाना नहीं था. सरकार की इस पहल की छात्राओं ने जमकर सराहना की.

बीजेपी विधायक रहे नदारद

उद्घाटन सत्र के दौरान कई विधायक और मंत्री उपस्थित रहे. उपस्थित मंत्रियों में कृषि मंत्री बादल,श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता,स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मंत्री हफीजुल मौजूद रहे. वहीं उपस्थित विधायकों में सरयू राय,इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, मथुरा महतो,समरीलाल आदि मौजूद रहे.उद्घाटन के दौरान अधिकांश बीजेपी विधायक अनुपस्थित दिखे.

Last Updated : Oct 31, 2021, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details