जबलपुर:इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग जबलपुर (IIITDM) में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. झारखंड का रहने वाला मृतक छात्र सचिन केसरी IIITDM कॉलेज में छटे सेमेस्टर का छात्र था. .
जबलपुर IIITDM में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने की जांच की मांग - Deceased student Sachin Kesari
IIITDM जबलपुर में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने जांच की मांग की है. परिजनों का कॉलेज प्रबंधन पर आरोप है कि प्रबंधन उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.
![जबलपुर IIITDM में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने की जांच की मांग Student dies in suspicious condition at iiitdm jabalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5662381-thumbnail-3x2-iiitdm.jpg)
परिजनों का कॉलेज प्रबंधन पर आरोप है कि उनके पास कॉलेज प्रबंधन के पास कॉल आया था कि सचिन केसरी का एक्सीडेंट हो गया है और आप लोग जल्दी आ जाइए. कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें पूरी बात बताए बिना ही फोन काट दिया. कॉलेज प्रबंधन लगातार उन्हें गुमराह करने में लगा हुआ है.
प्रबंधन कह रहा है कि सचिन सीढ़ियों से गिर गया था, जबकि सचिन के रूम पार्टनर बता रहे हैं कि वह कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरा है. इतना ही नहीं जब प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए तो वह आनाकानी करने लगे. परिजनों ने मांग की है कि सचिन की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच की जाए, जिससे उन्हें न्याय मिल सके. सचिन की मौत को लेकर जांच कर रही जबलपुर पुलिस ने बताया कि उसके शरीर में कई जगह छोटे हैं और जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी तभी पूरी तरह से कहा जा सकता है कि आखिर कैसे सचिन की मौत हुई है.