झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के धुर्वा डैम में डूबने से छात्र की मौत - एनडीआरएफ

रांची के धुर्वा डैम में नहाने चार दोस्त के साथ गए अभिषेक की डूबने से मौत हो गई. वह रांची के खलारी का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान ही अभिषेक जिस ओर पानी की गहराई ज्यादा थी उस ओर चला गया और देखते ही देखते वह डूबने लगा. उसे दोस्तों ने बचाने की कोशिश की पर बचा नहीं पाए.

धुर्वा डैम में डूबने से छात्र की मौत

By

Published : Apr 26, 2019, 4:40 PM IST

रांची: धुर्वा डैम में नहाने के दौरान डूबने से एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र का नाम अभिषेक कुमार है. वह रांची के खलारी का रहने वाला है.

देखें वीडियो

गहरे पानी में चला गया
जानकारी के अनुसार, अभिषेक अपने चार दोस्तों के साथ धुर्वा डैम घूमने गया था. इसी दौरान चारों दोस्तों ने नहाने का प्लान बनाया. नहाने के दौरान ही अभिषेक जिस ओर पानी की गहराई ज्यादा थी उस ओर चला गया और देखते ही देखते वह डूबने लगा.

अभिषेक को डूबने से नहीं बचा पाए
अभिषेक के दोस्तों ने उसे डूबता देख बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए. थोड़ी देर बाद उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन वह भी अभिषेक को डूबने से नहीं बचा पाए.

ये भी पढ़ें-वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉ केके सिन्हा का निधन, चिकित्सा जगत में शोक की लहर

एनडीआरएफ की टीम पहुंची
फिलहाल, एनडीआरएफ की टीम धुर्वा डैम पहुंच चुकी है और अभिषेक का शव निकालने का प्रयास कर रही है. अभिषेक धुर्वा में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details