रांची: राजधानी के सुखदेव नगर इलाके से अगवा किए गए स्कूली छात्र चंदन को रांची पुलिस ने राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में चंदन के दोनों अपहरणकर्ताओं को भी धर दबोचा है. रांची के सुखदेव नगर इलाके में रहने वाले लाल बाबू के 12 वर्षीय बेटे चंदन का 15 दिसंबर को उनके ही किरायेदार दंपती ने अगवा कर लिया था.
टेक्निकल सेल की मदद
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि छात्र के अगवा होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद टेक्निकल सेल की मदद से छात्र को अगवा करने वाले दंपती संगीता और विवेक की तलाश की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को यह सूचना मिली कि विवेक और संगीता छात्र चंदन को लेकर राजस्थान में देखे गए हैं. उस दौरान रांची पुलिस की एक टीम दिल्ली में ही अगवा छात्र को ढूंढ रही थी.
ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचारियों की चारागाह बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, उंगली की ठोकर से उखड़ जाती है पक्की सड़क
राजस्थान पुलिस और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
जैसे ही उन्हें यह जानकारी मिली कि अगवा किया हुआ छात्र राजस्थान में है. वे तुरंत राजस्थान पहुंचे और वहां राजस्थान पुलिस की सहायता से अपहरणकर्ता दंपती को धर दबोचा और चंदन को सुरक्षित मुक्त करवा लिया. रांची एसएसपी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार दंपती और मुक्त करवाए गए छात्र चंदन को लेकर राजस्थान से निकल चुकी है. मुक्त कराया हुआ छात्र चंदन और पकड़े गए दोनों आरोपी सोमवार को रांची लाए जाएंगे. पुलिस के अनुसार दोनों ही अपना ठिकाना लगातार बदल रहे थे, इसलिए छात्र को बरामद करने में पुलिस को थोड़ी देर हुई.
ये भी पढ़ें- झारखंड बादशाह गिरोह ने की पोस्टरबाजी, जमीन कारोबारियों को प्रति डिसमिल 5000 देने की धमकी
क्या है पूरा मामला
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले लाल बाबू ने पुलिस को बताया था कि एक महीना पहले छत्तीसगढ़ के रहने वाले विवेक और संगीता नाम के दंपती उनके घर पर किरायेदार के रुप में रहने आए थे. इस दौरान वे पूरे परिवार से काफी घुलमिल गए थे. उनका बेटा चंदन भी अक्सर उनके घर आया जाया करता था. इसी बात का फायदा उठाकर विवेक और संगीता ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने के बदले 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे.