रांची:हुंडरू फॉल में बहे रितिक कुमार का शव बुधवार सुबह बरामद किया गया (Student body recovered from Hundru Fall). गांव और परिवार के लोग खोजने पहुंचे थे. सुबह 5 बजे से ही खोजबीन शुरू की थी. रितिक का शव पत्थर में फंसा हुआ मिला. जिसके बाद सिकीदिरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
हुंडरू फॉल से छात्र का शव किया गया बरामद, तेज बहाव में डूबकर रितिक की हुई मौत
हुंडरू फॉल में डूबे छात्र का शव बुधवार सुबह गोताखोरों ने बरामद कर लिया (Student body recovered from Hundru Fall). मंगलवार को चार दोस्तों के साथ हुंडरू फॉल घूमने गया रितिक पानी के तेज बहाव में बह गया था.
कैसे हुई घटना:जानकारी के अनुसार, रितिक पांच दोस्तो के साथ मंगलवार को हुंडरू फॉल घूमने गया था. इसी दौरान सभी नदी पार कर रहे थे. इस दौरान डैम का फाटक खुलने कीवजह से अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और उसमें सभी छात्र बहने लगे. इसमें चार युवक तो किसी तरह बच निकल गए, लेकिन एक छात्र पानी में बह गया. उन्हें बचाने के लिए दोस्तों ने शोर मचाया. लेकिन देखते ही देखते रितिक आंखों से ओझल हो गया और रितिक का कहीं कुछ पता नहीं चला. उसे निकालने के लिए तुरंत स्थानीय गोताखार पहुंचे. लेकिन काफी खोजबीन के बाद उन्हें रितिक नहीं मिला.
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आनन फानन में सिकीदिरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रितिक को ढूढने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया. आशंका जतायी जाने लगी कि वह तेज बहाव के कारण गहरे पानी में चला गया या किसी खोह में फंस गया. बुधवार सुबह एक बार फिर से रितिक की तलाश शुरू की गई तो उसका शव हुंडरू फॉल से बरामद किया गया. पानी में बहे छात्र का नाम रितिक कुमार साहू था और वह पिठोरिया थाना क्षेत्र चंदवे गांव का रहने वाला था.