रांची: साइबर ठग अब खाना देने के नाम पर भी लोगों के खाते से राशि की निकासी कर रहे हैं. रिम्स में सेकेंड ईयर की छात्रा ममता शर्मा के साथ साइबर ठगों ने ऐसा ही किया. ममता ने जोमैटो एप के माध्यम से ऑर्डर दिया. इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया. उसे डाउनलोड करते ही उनके खाते से 64 हजार रुपए की निकासी हो गई.
खाना का ऑर्डर देते ही ठगी
इस संबंध में छात्रा ममता ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. छात्रा ने बताया कि वह मूलरूप से गाजियाबाद की रहने वाली है. वर्तमान में वह रिम्स के हॉस्टल में रहकर सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में खाने का ऑर्डर दिया था. लिंक डाउनलोड करते ही उनके खाते से राशि निकासी हो गई. इसके बाद वह लगातार फोन भी की, मगर वह मोबाइल स्वीच ऑफ था. तब उसे लगा कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी कर ली गई है. इधर बरियातू थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.