झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DPS के छात्र पर जानलेवा हमला, परीक्षा देकर लौट रहा था छात्र

रांची में छात्र पर हमला का एक मामला सामने आया है. रांची डीपीएस का छात्र ईशान राजा परीक्षा देकर घर जा रहा था, इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया.

student attacked in Ranchi
student attacked in Ranchi

By

Published : Dec 11, 2021, 8:40 PM IST

रांची: डीपीएस के दसवीं क्लास के छात्र ईशान राजा को कुछ अपराधियों ने बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया. रांची डीपीएस का छात्र ईशान राजा पर उस समय हमला किया गया जब वह अपनी परीक्षा देकर घर लौट रहा था.

ये भी पढ़ें-डीएसपीएमयू में छात्रों के बीच मारपीट, दो छात्र घायल, एक की हालत गंभीर

रांची में छात्र पर हमला

बदमाशों ने शनिवार को उस वारदात को अंजाम दिया जब रांची डीपीएस का छात्र ईशान राजा परीक्षा देकर स्कूल से निकल रहा था. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल ईशान को अस्पताल ले गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. मामले में इशान के बयान पर मारपीट करने वालों के खिलाफ चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस मारपीट की घटना की वजह का भी पता लगा रही है.

20 की संख्या में थे बदमाश

ईशान ने पुलिस को बताया कि वह धुर्वा डीपीएस स्कूल में सुबह दस बजे दसवीं की परीक्षा देने के लिए गया था. दोपहर बाद जब वह परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकला तो दो लड़के उसके पास आए. कॉलर पकड़कर गाली-गलौज करने लगे. ईशान ने जब इसका विरोध किया तो वहां 15 से 20 की संख्या में और युवक पहुंच गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. ईंट से उनके सिर पर वार किया, जिससे उनके सिर फटकर खून बहने लगा. इसके बाद स्कूल के अन्य दोस्तों की मदद से वह अस्पताल लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details