झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: 800 पुलिस जवानों की निगरानी में रहेगा पंडरा स्थित स्ट्रॉन्ग रूम, SSP ने लिया जायजा - झारखंड चुनाव नतीजे 2019

सात विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती रांची पंडरा कृषि बाजार समिति स्थित बने स्ट्रॉन्ग रूम में होनी है. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

Ranchi Police, Pandra Strong Room, SSP Anish Gupta, Pandra Strong Room news, jharkhand result 2019 latest, jharkhand result 2019 update, रांची पुलिस, पंडरा स्ट्रांग रूम, एसएसपी अनीश गुप्ता, झारखंड रिजल्ट 2019, झारखंड चुनाव नतीजे, झारखंड चुनाव नतीजे 2019, झारखंड चुनाव न्यूज
स्ट्रांग रूम पंडरा रांची

By

Published : Dec 22, 2019, 2:28 PM IST

रांची: राजधानी के तहत पड़ने वाले सात विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती पंडरा कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रॉन्ग रूम में होना है. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रविवार को जिले के एसएसपी अनीश गुप्ता ने स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है, ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो.

देखें पूरी खबर

विशेष दिशा निर्देश
एसएसपी अनीश गुप्ता ने पंडरा कृषि बाजार स्थित स्ट्रांग रूम का मुआयना कर सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी सभी डीएसपी और संबंधित क्षेत्र के थाना इंस्पेक्टर को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. अनीश गुप्ता ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम में एंट्री गेट पर पुलिस पदाधिकारी समेत मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे और काउंटिंग एजेंट समेत इंट्री करने वाले सभी लोगों की चेकिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें-CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट पर आय से अधिक संपत्ति का केस, सीबीआई ACB की कार्रवाई

800 पुलिस जवानों की तैनाती
वहीं, पंडरा बाजार समिति के चारों ओर सुरक्षा दृष्टि से पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या न हो इस पर विशेष ध्यान दिए जाएंगे और उसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. पूरे मतगणना परिसर में 800 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें-रांची से अगवा स्कूली छात्र चंदन राजस्थान से बरामद, किराएदार दंपति ने ही किया था किडनैप

इन सीटों की गिनती
बता दें कि पंडरा कृषि बाजार स्थिति स्ट्रॉन्ग रूम में रांची में पड़ने वाले रांची, कांके, हटिया, खिजरी, सिल्ली, मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होनी है. सिल्ली और तमाड़ के लिए सबसे कम 16 टेबल पर काउंटिंग होनी है. जबकि हटिया विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा 26 टेबल पर काउंटिंग होनी है. रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए 22, कांके के लिए 24, खिजरी के लिए 24 और मांडर के लिए 24 टेबल पर काउंटिंग होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details