रांची: राजधानी के तहत पड़ने वाले सात विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती पंडरा कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रॉन्ग रूम में होना है. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रविवार को जिले के एसएसपी अनीश गुप्ता ने स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है, ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो.
विशेष दिशा निर्देश
एसएसपी अनीश गुप्ता ने पंडरा कृषि बाजार स्थित स्ट्रांग रूम का मुआयना कर सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी सभी डीएसपी और संबंधित क्षेत्र के थाना इंस्पेक्टर को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. अनीश गुप्ता ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम में एंट्री गेट पर पुलिस पदाधिकारी समेत मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे और काउंटिंग एजेंट समेत इंट्री करने वाले सभी लोगों की चेकिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें-CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट पर आय से अधिक संपत्ति का केस, सीबीआई ACB की कार्रवाई