रांची: स्वच्छ भारत मिशन के अनुबंधकर्मी अपनी मांगों को लेकर पिछले एक महीने से ज्यादा समय से धरने पर बैठे हुए हैं. राज्य के प्रखंड जिला एवं राज्यस्तरीय एसबीएम अनुबंधकर्मियों की 31 दिसंबर को अनुबंध सेवा समाप्त हो चुकी है. जिसके बाद सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए यह कहा है कि अब स्वच्छ भारत मिशन के तहत नए कर्मचारियों को बहाल किया जाएगा. सरकार के इस निर्णय के विरोध और अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एसबीएम (SBM) कर्मियों ने शनिवार को श्राद्ध और पिंड दान कर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया.
ये भी पढ़ेंःस्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों का धरना जारी, नई नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग
Strike in Ranchi: स्वच्छ भारत मिशन के अनुबंधकर्मियों ने किया पिंड दान, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
स्वच्छ भारत मिशन के अनुबंधकर्मियों का आंदोलन जारी है. पिछले एक महीने से वे लोग धरना पर बैठे हैं. अपनी सेवा नियमित करने की ये लोग मांग कर रहे हैं. अपनी मागों को लेकर पिंड दान और श्राद्ध कर इन लोगों ने अपना विरोध जताया.
स्वच्छ भारत मिशन के अनुबंधकर्मियों ने किया पिंड दान
प्रदर्शन कर रहे अनुबंधकर्मियों का कहना है कि जब सभी कर्मचारियों की नियुक्ति हुई थी. उस समय केंद्र सरकार के निर्णय के आलोक में ही नियम बनाए गए थे कि सभी कर्मचारियों को समायोजित किया जाएगा. जिसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को पत्र के माध्यम से दिशा निर्देश भी दिया गया था.
Last Updated : Jan 9, 2022, 10:03 AM IST