झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांके डैम संरक्षण समिति का अनिश्चितकालीन धरना जारी, पेयजल आपूर्ति मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - रांची में कांके डैम संरक्षण समिति का अनिश्चितकालीन धरना

रांची में 19वें दिन भी कांके डैम संरक्षण समिति का अनिश्चितकालीन धरना सह सत्याग्रह जारी रहा. इस मौके पर पेयजल और स्वच्छता विभाग के मुख्य अभियंता धरना स्थल पहुंचे. वहीं, समिति की ओर से विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया और उनके आने तक धरना जारी रहने की बात कही.

strike of Kanke Dam Conservation Committee
कांके डैम संरक्षण समिति का कांके डैम संरक्षण समिति का धरना

By

Published : Oct 20, 2020, 3:58 PM IST

रांचीः कांके डैम संरक्षण समिति का अनिश्चितकालीन धरना सह सत्याग्रह लगातार 19वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान झारखंड सरकार के पेयजल और स्वच्छता विभाग मंत्री के निर्देश पर पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग के अभियंता का एक दल मुख्य अभियंता संजय झा के नेतृत्व में धरनास्थल पर पहुंचा.

ये भी पढ़ें-चाईबासा: भाकपा माओवादियों ने मचाया उत्पात, सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनों को किया आग के हवाले

पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग के मुख्य अभियंता ने कांके डैम संरक्षण समिति से मुलाकात की. वहीं, कांके डैम संरक्षण समिति के संरक्षक अमृतेश पाठक ने वार्ता के क्रम में कहा कि यह स्थिति बनी है कि कांके डैम संरक्षण समिति की मांगों को लेकर उपस्थित इंजीनियर ना तो सक्षम हैं ना ही निर्णय लेने की स्थिति में हैं. जिसके बाद कांके डैम संरक्षण समिति की ओर से विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया और फैसला लिया गया कि चूंकि सबसे सक्षम और उपयुक्त व्यक्ति विभागीय मंत्री महोदय स्वयं हैं तो उनके आने तक धरना जारी रहेगा.

वहीं, लंबे समय से कांके डैम को बचाने को लेकर कांके डैम संरक्षण समिति की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, सह सत्याग्रह अनशन किया जा रहा है. ऐसे में विभाग के मंत्री को कांके डैम की वस्तु स्थिति को देखने से ही पता चलेगा कि कांके डैम को बचाने की क्यों आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details