रांचीः बकाया वेतन की मांग को लेकर के HEC कर्मचारियों की हड़ताल 21वें दिन भी जारी है. प्रबंधन से अब तक कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला है. प्रभारी सीएमडी नलिन सिंघल भी एकदिवसीय दौरे के बाद से गायब हैं.
ये भी पढ़ेंःएचईसी मजदूरों के बकाया वेतन पर दिल्ली में फैसला! भारी उद्योग मंत्रालय के साथ तीनों डायरेक्टर निकालेंगे हल
Strike In HEC: 21 दिनों से HEC में काम ठप, बकाये वेतन को लेकर अब तक नहीं निकला नतीजा - एचीइसी न्यूज
रांची स्थित HEC में पिछले 21 दिनों से काम ठप है. HEC कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. वार्ता कई दौर की हुई है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.
![Strike In HEC: 21 दिनों से HEC में काम ठप, बकाये वेतन को लेकर अब तक नहीं निकला नतीजा Strike In HEC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13986878-thumbnail-3x2-hec.jpg)
21 दिनों से HEC में काम ठप
HEC कर्मचारियों की हड़ताल का मसला राज्यपाल के समक्ष भी उठ चुका है. प्रबंधन सिर्फ एक माह का बकाया वेतन देने की बात कह रही है. जबकि मजदूरों का कहना है कि 6 माह के बकाया वेतन को कम से कम तीन किस्तों में देना चाहिए. इस वजह से एचईसी में कामकाज ठप है. पिछले दिनों प्लांट के भीतर ही कर्मचारियों ने डायरेक्टर को कई घंटों तक अपने बीच जबरदस्ती बैठा कर रख लिया था.
देखें पूरी खबर