रांची: जिले में पॉजिटिव मरीज कंफर्म होने के बाद शहर में और राज्य में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के कारण सब्जी बाजार भी बंद कर दिया गया है. दरअसल लॉकडाउन के बावजूद नासमझ लोग सड़कों पर निकल रहे थे और सोशल डिस्टेंस अभियान को भी नहीं मान रहे थे. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार को कढ़ाई करनी पड़ रही है. बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस भी कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य के हेमंत सरकार ने भी पूरे झारखंड में लॉकडाउन की घोषणा की है लेकिन लॉकडाउन के निर्देशों का पालन राज्य के आम लोग नहीं कर रहे थे. लगातार सोशल डिस्टेंसिंग अभियान का उल्लंघन किया जा रहा रहा था. इधर मंगलवार को राजधानी रांची में ही एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. धर्म प्रचार में रांची पहुंची मलेशिया की एक युवती कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं.
होगी कानूनी कार्रवाई
राज्य सरकार ने अब लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी है. इसी के मद्देनजर राज्य के तमाम बड़े सब्जी बाजार को बंद रखने का निर्देश दिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.