झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ट्रैफिक एसपी के नए आदेश से पुलिसवालों में हड़कंप, हर जगह हेलमेट में दिख रहे कानून के रखवाले - ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग

रांची में ट्रैफिक नियमों को लेकर ट्रैफिक एसपी के आदेश का असर दिखने लगा है. पुलिसवाले भी पुलिस वाले अब हर जगह हेलमेट पहने वाहन चलाते दिखाई दे रहे हैं.

Ranchi Traffic Police, Traffic SP Ajit Peter Dungdung, following traffic rules, रांची ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, ट्रैफिक नियम का पालन
रांची ट्रैफिक पुलिस

By

Published : Feb 21, 2020, 4:29 PM IST

रांची: राजधानी रांची में पुलिस वाले अब हर जगह हेलमेट पहने वाहन चलाते दिखाई दे रहे हैं. रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग आम लोगों से पहले कानून के रखवालों को ही ट्रैफिक नियमों का पालन कड़ाई से करवा रहे हैं, ताकि इसका सकारात्मक असर शहर में दिखे.

देखें पूरी खबर

पुलिस लाइन में रखी जा रही नजर

रांची के पुलिस लाइन में बिना हेलमेट या ट्रिपल राइड कोई भी घुसते या निकलते दिखा तो उनका चालान कट जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने एक आदेश जारी करते हुए दो पुलिसकर्मियों को भी पुलिस लाइन में तैनात कर दिया है. पुलिस लाइन की गेट पर हवलदार लवकुश सिंह और सिपाही विजय कुमार ठाकुर को तैनात कर दिया गया है. इन दोनों को पुलिस लाइन में बिना हेलमेट घुसने वालों या निकलने वालों पर निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें-महाशिवरात्रि आज, बाबा मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आदेश का असर

ट्रैफिक एसपी के आदेश का असर भी दिखने लगा है. पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी हेलमेट पहनकर घुसते और निकलते देखे गए. पीछे बैठने वाले (पीलियन राइडर) भी हेलमेट में नजर आए, जो लोग बिना हेलमेट के पुलिस लाइन के पास से गुजर रहे थे उनका नंबर नोट कर सीधे ट्रैफिक एसपी के कार्यालय पहुंचा दिया जा रहा था. जिसके बाद उनका फाइल वहीं से काटा जा रहा था. ट्रैफिक एसपी के इस आदेश के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. सभी आदेश का पालन करने में जुट गए हैं. राजधानी रांची के कई इलाकों में पुलिसकर्मी पिलियन राइडर्स के साथ भी हेलमेट पहने नजर आने लगे हैं.

मेजर को दी गई निगरानी की जिम्मेवारी

ट्रैफिक एसपी ने आदेश में कहा है कि बिना हेलमेट बाइक चलाने से सड़क हादसे में नुकसान की संभावना के अलावा पुलिस की छवि भी धुमिल होती है. बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को रोककर उनसे नियम तोड़ने से संबंधित जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है. इसकी निगरानी की जिम्मेदारी मेजर संतोष कुमार को दी गई है. बिना हेलमेट या ट्रिपल राइड घुसने और निकलने वालों पर निगरानी के लिए सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक ड्यूटी पर दो सिपाही तैनात किया गया है.

रांची कोतवाली थाने के चालक का कटा था 21 हजार का जुर्माना

दो दिन पहले यानी बुधवार को बिना हेलमेट, पीलियन राइडर (बिना हेलमेट पीछे की सवारी) और रॉन्ग साइड बाइक चलाते पकड़े गए कोतवाली थाना के चालक मुकेश कुमार को 21 हजार का जुर्माना किया गया. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर चालान काटा गया है.

ये भी पढ़ें-आज है महाशिवरात्रि, भोलेनाथ के मंदिरों में उमड़े भक्त

दोगुना जुर्माना

बता दें कि बुधवार की सुबह ट्रैफिक एसपी रांची यूनिवर्सिटी के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान कोतवाली थाने का चालक वहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बहस कर रहा था. यह देख ट्रैफिक एसपी वहां रुके और जानकारी ली. जब पता चला कि वह कोतवाली थाने का होमगार्ड चालक है, तो उसपर दोगुना जुर्माने का निर्देश दिया गया. नए मोटरयान के प्रावधानों के अनुसार लाइसेंस जब्त किया गया है. जिसे तीन माह के लिए सस्पेंड करने की अनुसंशा की जाएगी.

सिर्फ आम लोगों पर कड़ाई नहीं

ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए ट्रैफिक एसपी अजीत ने साफ-साफ कहा कि कानून के रखवाले को हर हाल में कानून का पालन करना होगा. क्योंकि जब वही कानून का पालन नहीं करेंगे तो वह किस हक से आम लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कहेंगे. ऐसे में पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details