झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची-टाटा रोड पर लॉकडाउन का सख्ती से हो रहा पालन, गाड़ियों की हो रही है चेकिंग - sensitive areas in lockdown

लॉकडाउन में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका बेहद अहम हो गई है. बुंडू अनुमंडल के चौक-चौराहों पर पुलिस 24 घंटे अपनी ड्यूटी कर रही है.

lockdown on Ranchi-Tata Road
गाड़ियों की हो रही है चेकिंग

By

Published : Apr 16, 2020, 6:09 PM IST

रांची: बुंडू-तमाड़ इलाके में लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट बनाये गए हैं. बुंडू अनुमंडल के चौक चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस शिफ्ट के अनुसार लगातार 24 घंटे अपनी ड्यूटी कर रही है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

अफवाह फैलानेवाले इलाकों को चिह्नित कर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. बुंडू थाना, दशम फॉल थाना, तमाड़, सोनाहातू और राहे थाना पुलिस अपने-अपने चौक चौराहों में लगातार गश्त अभियान चला रहे हैं. सड़कों पर आने-जाने वालों की कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. आवश्यक मालवाहक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को चेक पॉइंट पर रोका जा रहा है.

पढ़ें-धनबाद के बड़ा गुरुद्वारा का लंगर पहुंचा गांव, जरूरतमंदों को मिला भोजन

बाइक, कार, साईकल और पैदल चलने वाले राहगीरों से भी पुलिस और मजिस्ट्रेट पूछताछ कर अनुमति दे रहे हैं. संदिग्धों को थाना ले जाकर आवश्यकतानुसार क्वारेंटाइन भी किया जा रहा है. अब एनएच पर शायद ही कोई बेवजह निकल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details