रांची: ट्रैफिक पुलिस के अपर बाजार में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने को लेकर चेंबर ने प्रभावित क्षेत्रों के व्यापारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग शामिल हुए और व्यापारियों की परेशानियों से अवगत हुए.
ट्रायल के तौर पर वन वे सिस्टम लागू
ट्रैफिक एसपी ने जानकारी दी कि प्रशासन ने राजधानी के व्यस्त अपर बाजार और आसपास के इलाके में ट्रायल के तौर पर वन वे सिस्टम लागू किया है. हालांकि अभी यह नियम कड़ाई से लागू नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस त्योहारों के बाद पूरे अपर बाजार में वन वे सिस्टम कड़ाई से लागू करेगी. जिसके बाद नियम तोड़ने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही अपर बाजार में पार्किंग उपलब्ध कराने के लिए बकरी बाजार, चुरूवाला चौक और महावीर चौक के पास खाली जगहों का इस्तेमाल किया जायेगा.
व्यस्त गलियों में नो व्हीकल जोन बनाने की चर्चा
वहीं, रंगरेज गली और व्यस्त गलियों में नो व्हीकल जोन बनाने पर भी चर्चा हुई है. इसके साथ ही चेंबर के माल ढोने वाले रिक्शा को नो एंट्री से छूट, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, नो एंट्री पॉइंट पर ही वाहन रोकने की व्यवस्था करने, ठेला खोमचा वालों को सड़कों से हटाने और अतिक्रमण को खत्म करने के लिए कदम उठाने की मांग ट्रैफिक एसपी से की गई है.
जाम से निपटने के लिए की यह व्यवस्था
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह व्यवस्था जाम से निपटने के लिए की गयी है, लेकिन व्यापार में आने वाले व्यवधानों के कारण व्यापारियों में कुछ आशंकाएं भी हैं. चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने जानकारी देते हुए कहा कि फेडरेशन को समय समय पर व्यापारियों की ओर से अपर बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या और प्रशासन के कदमों और निर्णयों के सम्बद्ध में विचार और सुझाव मिलते रहते है. ऐसे में उन्होंने समस्याओं के समाधान का आग्रह किया है.