झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Monsoon session Fourth Day: झारखंड विधानसभा के बाहर नुक्कड़ नाटक के जरिए बीजेपी ने लगाया सदन, विधायक भानु प्रताप शाही बने थे स्पीकर - Ranchi news

झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के चौथे दिन बीजेपी विधायकों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये सदन संचालित किया, जिसकी अध्यक्षता विधायक भानु प्रताप शाही ने किया. इस सदन में भ्रष्टाचार, ईडी की कार्रवाई और अन्य मुद्दे उठाकर सरकार की नाकामी को प्रदर्शित किया गया.

Street plays outside Jharkhand assembly by BJP
झारखंड विधानसभा के बाहर नुक्कड़ नाटक के जरिए बीजेपी ने लगाया सदन

By

Published : Aug 3, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 3:22 PM IST

रांचीः कभी आपने सोचा होगा कि झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) में एक साथ दो सदन चलेगा. लेकिन ऐसा बुधवार को विधानसभा परिसर में देखा गया. एक सदन की अध्यक्षता स्पीकर रबींद्रनाथ महतो कर रहे थे तो दूसरे सदन का नेतृत्व भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही कर रहे थे. सदर के बाहर बीजेपी की ओर से नुक्कड़ नाटक के जरिए सदन लगाया गया, जिसमें सरकार की आलोचना की जा रही थी.


यह भी पढ़ेंःMonsoon Session: सदन के बाहर बीजेपी विधायकों का मंत्रोच्चारण, सरकार पर लगाया स्कूलों के इस्लामीकरण का आरोप


मानसून सत्र (Monsoon Session) के चौथे दिन सदन से वॉक आउट करने के बाद विधानसभा प्रोटिको में बैठे भाजपा विधायकों ने इस दौरान हर वो तौर तरीकों को प्रदर्शित किया, जो झारखंड विधानसभा में देखने को मिलता है. विधानसभा प्रोटिको में करीब एक घंटे तक चले इस नुक्कड़ नाटक में नोकझोंक के साथ सभी ने अपनी अपनी भूमिका निभाते हुए सरकार के कामकाज की आलोचना की. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अमर बाउरी लोबिन हेम्ब्रम की भूमिका निभाये तो कांग्रेस विधायक जयमंगल उर्फ अनुप सिंह की भूमिका में भाजपा विधायक अमित दिखे.

देखें वीडियो

सदन की कार्यवाही का संचालन स्पीकर भानु प्रताप शाही कर रहे थे. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रष्टाचार, ईडी की कार्रवाई, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि, सलाहकार और पत्थर खनन का मुद्दा उठाया गया. बीच बीच में हर हर महादेव और जय श्रीराम का नारा लगाते भाजपा विधायक उर्दू स्कूल के मुद्दे पर झारखंड को इस्लामीकरण का आरोप लगाया, तो दूसरी ओर से सैम सैम भी करते विधायक दिखे. भाजपा विधायकों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए किये गये विरोध से विधानसभा में कौतुहल बना रहा.

Last Updated : Aug 3, 2022, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details