झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में प्यार की सौदेबाजी, पति को 3 दिन घरवाली तो 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट - पत्नी और प्रेमिका

रांची सदर थाने में प्यार का अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. जहां पहली पत्नी अपने पति को प्रेमिका के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर साथ रखने की मंजूरी दे दी. पति भी तैयार हो गया. लेकिन बीच में ही पति ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया. जिसके बाद पत्नी थाने पहुंची.

Ranchi Sadar police station, Ranchi police, strange case of love, wife and girlfriend, रांची सदर थाना, रांची पुलिस, प्यार का अजीब मामला, पत्नी और प्रेमिका
पीड़ित पत्नी

By

Published : Jan 18, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 11:16 PM IST

रांची: सदर थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. पत्नी और प्रेमिका से दूसरी पत्नी बनी एक युवती राजेश महतो नाम के व्यक्ति के साथ ही रहने की जिद में आपस में समझौता किया कि राजेश बारी-बारी उनके साथ घर में आकर रहेगा.

देखें पूरी खबर

थाने पहुंचा मामला
सप्ताह में तीन-तीन दिन साथ रहने की डील हुई. इसके लिए बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट भी बना. पत्नी और प्रेमिका ने पति को एक दिन की छुट्टी भी दी है. छुट्टी के दिन वह पत्नी और न ही प्रेमिका के साथ रहेगा. लेकिन इसी बीच दूसरी पत्नी ने कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ राजेश को लेकर बिहार फरार हो गई. जिसके बाद मामला थाने तक आ पहुंचा.

ये भी पढ़ें-रांची में आम लोगों से मिले सीएम हेमंत सोरेन, कहा- किसान और युवा सरकार की पहली प्राथमिकता

पहली पत्नी पहुंची थाना
कॉन्ट्रैक्ट टूटने पर शनिवार को पहली पत्नी सदर थाने पहुंची और शिकायत करते हुए कहा कि कॉन्ट्रैक्ट तोड़ते हुए पांच दिन से उनके पति घर नहीं आए हैं. वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा है. अब दूसरी पत्नी के संग गए राजेश की वापसी न होने से पहली पत्नी चिंतित है. वहीं पति-पत्नी और वो के चक्कर में पुलिस के माथे पर ही बल पड़ गए हैं. पुलिस ने पति राजेश कुमार को फोन कर थाने बुलाने की कोशिश की. लेकिन उससे बात नहीं हो पाई. जानकारी मिली कि राजेश दूसरी पत्नी को साथ लेकर बिहार चला गया. अजीब सा मामला सामने आने पर पुलिस मामले पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है, जबकि राजेश की पहली पत्नी देर शाम तक थाने में बैठी रही.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, रांची के सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार महतो नाम के शख्स ने पहली पत्नी के होते हुए भी दूसरी महिला के साथ संबंध बनाया. उसके साथ लंबे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहा. इसके बाद वह प्रेमिका के साथ फरार हो गया. इसी दौरान राजेश ने 31 दिसंबर 2019 को अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचा ली. जिसके बाद राजेश की पहली पत्नी ने अपने पति और उसके प्रेमिका के खिलाफ सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं प्रेमिका के परिजनों ने भी राजेश पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. बड़ी मुश्किल के बाद पुलिस ने राजेश और उसकी प्रेमिका को जो अब उसकी दूसरी पत्नी बन चुकी थी, उसे बरामद कर थाने लाई.

ये भी पढ़ें-सीआरपीएफ के डीजी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, कहा- इंटरनल सेक्योरिटी पर हुई चर्चा

जेल जाने तक आई नौबत तो हुआ समझौता
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जब राजेश के जेल जाने की नौबत आ गई तो वह अपनी पहली पत्नी के सामने रहम की भीख मांगने लगा. वहीं दूसरी तरफ जब राजेश के प्रेमिका के परिजनों को यह पता चला कि उनकी बेटी अपनी मर्जी से राजेश के साथ गई थी, तो उन्होंने उससे अपने साथ घर ले जाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद राजेश की पहली पत्नी ने कहा कि वह दूसरी पत्नी को भी अपने साथ रखे, लेकिन एक समझौता होगा, जिसमें 3 दिन उसके साथ रहेगा और 3 दिन दूसरी के साथ. मामले को लेकर एक बांड भी लिखा गया.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को रांची कोर्ट से समन जारी, 22 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

पुलिस परेशान
राजेश की पहली पत्नी अब अपने फैसले पर पछता रही है कि उसने क्यों ऐसा फैसला लिया. क्योंकि अब राजेश कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दूसरी पत्नी के साथ बिहार फरार हो चुका है. राजेश की पहली पत्नी पुलिस से अपने पति को वापस लाने की गुहार लगा रही है. वहीं पुलिस परेशान है कि इस मामले का समाधान आखिर कैसे करें.

Last Updated : Jan 18, 2020, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details