झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के इटकी में बंंधक को बचाने पहुंची पुलिस पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल - रांची की खबर

रांची के इटकी में पुलिस पर पथराव हुआ है. पुलिस ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाए गए एक युवक को बचाने पहुंची थी. ग्रामीणों के पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

stones-pelted-on-police-at-itki-in-ranchi
पुलिस पर पथराव

By

Published : Apr 23, 2022, 12:19 PM IST

रांची: इटकी थाना क्षेत्र के जंगल बहुल क्षेत्र के सुगदा गांव में बंधक युवक को छुड़ाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया है. जिससे हवलदार समेत दो पुलिस के जवान घायल हो गए है. जबकि डीएसपी बेड़ो के बॉडीगार्ड के एके 47 का दो मैगज़ीन क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद सुगदा गांव के 30, 35 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्रेम प्रसंग के कारण युवक को बंधक बनाया गया था. जिसे छुड़ाने के लिए इटकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी.

ये भी पढ़ें:- गोलगप्पे खाने के दौरान हुआ विवाद बढ़ा, मारपीट-पथराव से इलाके में तनाव

क्या है पूरा मामला: खबर के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी किसुगदा गांव में एक युवक को बंधक बनाकर रखा गया है. जिसके बाद पुलिस जब गांव पहुंची तो ग्रामीण उत्तेजीत हो गए. गांव वाले युवक को पुलिस के हवाले करने को तैयार नहीं थे. दंडाधिकारी के रूप में इटकी बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, डीएसपी रजत मणिक बाखला घटना स्थल पहुंचे, इसी दरमियान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे इटकी थाना के हवलदार अरुण कुमार, सिपाही बीर सिंह मुंडा घायल हो गए. डीएसपी रजत मणिक बाखला ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला था. काफी तनावपूर्ण माहौल के बावजूद पुलिस युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब रही.

प्रेम प्रसंग का मामला:पुलिस के मुताबिक पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है जिसमें लोहरदगा का रहने वाला असजद मिरदाह उर्फ राजा खान लड़की के साथ सगुदा आया हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बंधक बना लिया. घटना के बाद पुलिस ने जहां अज्ञात 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है वहीं लड़की की नानी ने असजद मिरदाह उर्फ राजा खान पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने और रंगे हाथ पकड़ने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details