झारखंड

jharkhand

रांची में पथराव और फायरिंग के बाद कर्फ्यू, SSP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

By

Published : Jun 10, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 8:57 PM IST

राजधानी रांची के मेनरोड में नमाज के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है. प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Stone pelting on police
Stone pelting on police

रांची:राजधानी रांची के मेनरोड में नमाज के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है. प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसके बाद वे हाथ में काला और धार्मिक झंडा लेकर डेली मार्केट के सामने अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ दौड़ने लगे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस भी दौड़ी. इसी दौरान डेला मार्केट के पास पुलिस के साथ धक्का मुक्की होने लगी. देखते-देखते भीड़ आक्रोशित हो गई और जमकर पत्थरबाजी हुई.

देखें वीडियो

पुलिस ने जब उपद्रवियों को खदेड़ा तो एकरा मस्जिद वाली गली से पत्थर फेंके गए. फिलहाल सुजाता चौक और एकरा मस्जिद के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है. ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. पूरे इलाके में बड़ी संख्या आईआरबी, जैप और जिला पुलिस को तैनात किया गया है.

देखें वीडियो

डेली मार्केट के थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर के सिर पर चोट लगी है. एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा को भी सिर पर चोट लगी है. शरारती तत्वों की ओर से की गई फायरिंग में जैप 3 के जवान अखिलेश कुमार को गोली लगी है. उनको रिम्स में भर्ती कराया गया है. उनके पैर में गोली लगी है. जब उपद्रवियों ने पुलिस पर अवैध हथियार से फायरिंग करना शुरू कर दिया तब जवाब में पुलिस को आत्मरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की है.

Last Updated : Jun 10, 2022, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details