रांची: कोरोना संक्रमण के दौरान 24 घंटे तक आम लोगों की सेवा के लिए सड़कों पर गुजारने वाली पुलिस फोर्स अब खुद ही कोरोना संक्रमण का शिकार होने लगी है. कोरोना का खतरा पुलिस फोर्स पर मंडराने लगा है. कोरोना को लेकर फोर्स में दहशत का माहौल है.
थानों में आम लोगों की एंट्री बंदराजधानी रांची के पांच थानों से एक-एक पुलिसवालों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस फोर्स में हड़कंप मचा हुआ है. रांची के बरियातू, हिंदपीढ़ी, अरगोड़ा, धुर्वा और चुटिया थाने में तैनात एक-एक पुलिसकर्मी और एक ट्रैफिक का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस वजह से फिलहाल इन थानों में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है. जिन लोगों को थाने में सनहा, एफआईआर या फिर कोई अन्य शिकायत देनी है, वह थाने के गेट के बाहर से ही शिकायत पत्र दे रहे हैं. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स ही फिलहाल खतरे में हैं. इस वजह से हर जगह एहतियात बरता जा रहा है. जिन थानों के पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, फिलहाल उन्हें सील कर दिया गया है.
थानाे के गेट से ही ली जा रही शिकायत ये भी पढ़ें-पत्नी किसी और लड़के से करती थी बात, लड़ाई के बाद पति ने लगाई फांसी
क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश
वहीं, कोरोना से संक्रमित थानों के थानेदार सहित सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित मिलने वाले सभी थानों के पुलिसकर्मियों की कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. साथ ही थाने में ड्यूटी करने वाले और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को यथास्थिति क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-हर बच्चा हो शिक्षित, मिले अधिकार, डायना अवार्ड से सम्मानित नीरज का यही है प्रयास
कई निर्देश
इधर, जो थाने में रह रहे हैं, उन्हें थाने में ही रहने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान जो घर गए हैं उन्हें घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों का कोविड-19 का टेस्ट करवा दिया गया है. अब पुलिसकर्मियों के पास यह चुनौती है कि जो संक्रमण से अब तक बचे हैं, वह संक्रमित न हो पाएं.